Monday, May 19, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUPSC परीक्षा में Shakti Dubey, तो UP Board 12th 2025 एग्जाम में...

UPSC परीक्षा में Shakti Dubey, तो UP Board 12th 2025 एग्जाम में Mahak Jaiswal ने प्राप्त किया प्रथम स्थान; क्या Prayagraj बन रहा है नया एजुकेशन हब?

Date:

Related stories

Mahak Jaiswal: वैसे तो उत्तर प्रदेश अपने राजनीतिक गतिविधियों से सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन बीते कुछ दिनो से यूपी का डंका पूरे देश में बज रहा है। दरअसल देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में एक यूपीएसई की टॉपर Shakti Dubey प्रायगराज से ही है, तो वहीं आज यूपी शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी हुआ, जिसमे 12वीं की छात्रा Mahak Jaiswal ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। यानि यूपीएसई और 12वीं की टॉपर प्रयागराज से ही है। जिसके बाद अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रयागराज जैसा छोटा जिला अब नया एजुकेशन हब बनने जा रहा है, इस लेख में हम यहीं चीज समझने की कोशिश करेंगे।

UP Board 12th 2025 में Mahak Jaiswal ने पूरे राज्य में किया टॉप

बता दें कि महक जायसवाल ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 97.20% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए Mahak Jaiswal ने कहा कि “बहुत अच्छा लग रहा है बहुत मेहनत की थी हमे अभी अच्चा लग रहा है, रिजल्ट अच्छा आएगा ये पता था, लेकिन इतने अच्छा आएगा, मुझे पता नहीं था।

पेपर अच्छा गया था और मुझे उम्मीद थी कि मेरे 95 परसेंट तो आ ही जाएंगे, टीचर्स और परिवारवालों का बहुत समर्थन मिला, पेपर के दौरान मैने कोई काम नहीं किया था, न ही फोन चलाया था। बहुत पढ़ाई की थी, बहुत मेहनत की थी। महक ने आगे कहा कि उनका सपना डॉक्टर बनना है और वह अपनी दीदी को रोल मॉडल मानती है”। बता दें कि महक प्रयागराज की रहने वाली है।

UPSC परीक्षा में Shakti Dubey ने हासिल किया प्रथम स्थान

मालूम हो कि यूपीएससी के नतीजें हाल ही में जारी किए थे, जिसमे Shakti Dubey ने प्रथम स्थान हासिल किया था। बता दें कि वह भी प्रयागराज से ही है। मीडिया से बात करते हुए शक्ति दुबे ने कहा कि “यह मेरे पिता का सपना था कि मैं अधिकारी बनूं। उन्होंने ही मेरे भीतर प्रेरणा का बीज बोया। कई बार ऐसा लगा कि सब कुछ खत्म हो गया है, लेकिन मम्मी-पापा और छोटे भाई ने हर बार मुझे खड़ा किया और मैंने निराशा को पास नहीं आने दिया। मेरा कोई बड़ा फ्रेंड सर्कल नहीं था। मैंने खुद को किताबों, शिक्षकों और परिवार के मार्गदर्शन तक सीमित रखा। फाउंडेशन कोर्स के बाद जब मैं शिक्षकों के टच में आई, तब समझ आया कि सही मार्गदर्शन सफलता की चाबी है”।

क्या प्रयागराज बन रहा है नया एजुकेशन हब

यूपीएससी में टॉप करने वाली Shakti Dubey और यूपी 12वीं बोर्ड में पूरे राज्य में पहला स्थान प्राप्त करने वाली Mahak Jaiswal ने यह साबित कर दिया कि अगर आपके पास जज्बा हो तो कोई सा भी मुकाम हासिल कर लेते है, लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रयागराज एजुकेशन हब बनता जा रहा है, क्योंकि इस जिले में दो टॉपर दिए।

Latest stories