Maharashtra Board SSC Result 2025: महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर आई है। महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब किसी भी समय कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर सकता है। रिजल्ट जारी होने की तारीख और समय की जानकारी MSBSHSE की ओर से आधिकारिक बयान में जारी की जाएगी। ध्यान रहे कि बोर्ड रिजल्ट की घोषणा से पहले एक नोटिफिकेशन जारी करेगा। ऐसे में जो छात्र इस साल महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए हैं, वे रिजल्ट जारी होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, sscresult.mkcl.org और sscresult.mahahsscboard.in पर जाकर परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे।
Maharashtra Board SSC Result 2025 कब आएगा
आपको बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट जब भी जारी किया जाएगा, प्रक्रिया पहले की तरह ही रहने वाली है। इनमें प्रेस कॉन्फ्रेंस आदि के जरिए रिजल्ट घोषणा कार्यक्रम शामिल हैं। जिसमें MSBSHSE कक्षा 10वीं के पास प्रतिशत, उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या और डिवीजन के अनुसार रिजल्ट का विवरण साझा करने की तैयारी कर रहा है।
वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Maharashtra Board SSC Result 2025 मई के तीसरे सप्ताह यानी 21 मई तक जारी होने की संभावना है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 के परिणाम की घोषणा के संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी रिजल्ट के अन्य अपडेट के लिए यहां नजर बनाए रखें।
Maharashtra Board 10th Result 2025 ऐसे करें चेक
- सबसे पहले MSBSHSE की आधिकारिक वेबसाइट mahahsscboard.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर उपलब्ध Maharashtra SSC Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर छात्र लॉगिन जानकारी दर्ज करें।
- अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने स्क्रीन पर Maharashtra Board 10th Result 2025 रिजल्ट दिखाई देगा।
- रिजल्ट को डाउनलोड करके रख लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट निकाल लें।