Home एजुकेशन & करिअर NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का...

NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार NBSE HSLC Results 2025 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। NBSE बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र 25 अप्रैल को दोपहर में आधिकारिक वेबसाइट - nbsenl.edu.in के माध्यम से NBSE HSLC & HSSLC Results 2025 मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे।

0
NBSE HSLC HSSLC Results 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
NBSE HSLC HSSLC Results 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणामों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह जानकर इन परीक्षाओं में शामिल हुए सभी छात्रों और अभिभावकों के चेहरे खिल उठेंगे। दरअसल, नागालैंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने NBSE HSLC & HSSLC Results 2025 की घोषणा की तारीख और समय की घोषणा कर दी है। यह जानने से पहले यह जान लें कि 12 से 24 फरवरी तक पेन-पेपर मोड में NBSE HSLC परीक्षाएं 2025 आयोजित की गई थीं। जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएं 11 फरवरी से 7 मार्च तक राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। इसके बाद ही कॉपीज की चेंकिंग और रिजल्ट बनाने का काम शुरू हो गया था।

NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड रिजल्ट कब आएगा?

आपको बता दें कि नागालैंड बोर्ड द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार नागालैंड बोर्ड रिजल्ट 2025 ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। NBSE बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र 25 अप्रैल को दोपहर में आधिकारिक वेबसाइट – nbsenl.edu.in के माध्यम से NBSE HSLC & HSSLC Results 2025 मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकेंगे। हालांकि, एनबीएसई द्वारा नागालैंड बोर्ड रिजल्ट 2025 की घोषणा करने के लिए 25 अप्रैल को दोपहर में कोई स्पष्ट समय नहीं दिया गया है। वहीं इस परीक्षा परिणाम से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए आप डीएनपी इंडिया हिंदी के एजुकेशन पेज पर नजर बनाए रख सकते हैं।

Nagaland Board Results 2025 यहां करें चेक

  • रिजल्ट जारी होने के बाद NBSE की आधिकारिक वेबसाइट nbsenl.edu.in पर विजिट करें।

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर सबमिट करें।

  • अब अपना Nagaland Board Results 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

  • अपना रिजल्ट चेक करें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट डाउनलोड कर लें।

ये भी पढ़ें: India Pakistan Relations: बूंद-बूंद पानी को तरसेगा पाकिस्तान, अटारी बॉर्डर बंद, नहीं मिलेगा वीजा.., Pahalgam Terror Attack के बाद भारत का बड़ा फैसला

Exit mobile version