Home एजुकेशन & करिअर ध्यान दें! NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन! BAMS, BUMS...

ध्यान दें! NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन! BAMS, BUMS समेत इन पाठ्यक्रमों में नीट के तहत मिलेगा दाखिला; पढ़े रिपोर्ट

NEET 2025: नीट में लगे धांधली के आरोपों के बाद NTA ने 2025 एग्जाम को लेकर जानकारी दी है, साथ ही इस बार पेन, पेपर मोड़ से परीक्षा कराई जाएगी।

NEET 2025
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

NEET 2025: डॉक्टर बनने का सपना देख रहे छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है, नेशनल मेडिकल कमिशन यानि (NMC) ने नीट 2025 को लेकर कुछ संशोधन किया है। बता दें कि इसकी जानकरी खुद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दी है। गौरतलब है कि हर साल लाखों बच्चे NEET का एग्जाम देते है। वहीं इस बार NEET का परीक्षा पारंपरिक पेपर-आधारित ही होगा। यह कयास लगाए जा रहे थे कि इस बार सीबीटी यानि कंप्यूटर आधारित टेस्ट हो सकता है लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

NEET 2025 की परीक्षा में हुआ बड़ा संशोधन

NTA यानि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार “जैसा कि निर्णय लिया गया है, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को सूचित किया जाता है कि NEET (UG) 2025 एक ही दिन और एक पाली में ओएमआर आधारित पेन और पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा”।

इसके अतिरिक्त, एमएनएस (सैन्य नर्सिंग सेवा) के इच्छुक उम्मीदवार जो वर्ष 2025 के लिए सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा अस्पतालों में आयोजित किए जा रहे बीएससी नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाहते हैं, उन्हें एनईईटी (यूजी) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

NEET 2025 में BAMS, BUMS पाठ्यक्रमों के तहत मिलेगा दाखिला

NTA ने अपनी एडवाइजरी में आगे कहा कि “NEET (UG) सभी मेडिकल संस्थानों में प्रत्येक विषय यानी BAMS, BUMS और BSMS पाठ्यक्रमों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए है। राष्ट्रीय होम्योपैथी आयोग के तहत बीएचएमएस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए एनईईटी (यूजी) भी लागू होगा”। NEET UG के स्कोर का उपयोग चार वर्षीय बीएससी में चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग के लिए किया जाएगा। मालूम हो कि पिछली साल नीट में हुई धांधली के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे कि आखिर इस बार परिक्षा किस मोड से कराई जाएगी, जिसे लेकर एनटीए ने यह साफ कर दिया है कि पेपर पारंपरिक पेन, पेपर और ओएमआर सीट के माध्यम से भी कराई जाएगी।

Exit mobile version