NEET PG Result 2025: नीट पीजी 2025 परीक्षा के परिणाम का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज 3 सितंबर को NEET PG 2025 का परिणाम घोषित करने जा रहा है। इस साल की शुरुआत में NEET PG परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई को घोषित होने की उम्मीद थी, लेकिन एक ही पाली में परीक्षा आयोजित करने को लेकर उठे विवाद के कारण इसमें देरी हुई है। इन सभी विवादों को देखते हुए परीक्षा आयोजक को परिणाम की घोषणा भी स्थगित करनी पड़ी।
NEET PG Result 2025: कब होगा जारी?
आपको बता दें कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज द्वारा राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा NEET PG Exam 2025 का आयोजन देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। जिसका रिजल्ट अब 3 सितंबर को जारी किया जाएगा। वहीं, NEET PG Answer Key 2025 जल्द ही जारी की जाएगी। आंसर-की जारी होने पर अभ्यर्थी इसे natboard.edu.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। इस साल परीक्षा में 2.42 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। हालांकि, अब सभी अभ्यर्थी आंसर-की और NEET PG Result 2025 का इंतजार कर रहे हैं। मालूम हो कि अभ्यर्थियों को प्रोविजनल आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने का अवसर मिलेगा। इसके लिए अभ्यर्थी को निर्धारित शुल्क का भुगतान करना अनिवार्य होगा। वहीं, अभ्यर्थी की आपत्तियों की जांच विषय विशेषज्ञों की टीम द्वारा की जाएगी।
NEET PG Result 2025: कैसे कर पाएंगे चेक?
मालूम हो कि NEET PG 2025 परीक्षा के नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। साथ ही, इसे डाउनलोड भी कर सकेंगे। ध्यान रहे कि इस परीक्षा परिणाम को देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि तैयार रखनी होगी। आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे। इसके बाद ही उम्मीदवार अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे। इसके अलावा, NEET PG Exam 2025 से जुड़ी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: BPSSC FAO Admit Card यहां से कर सकेंगे डाउनलोड; एक्टिव लिंक और महत्वपूर्ण अपडेट, चेक करें डिटेल्स