शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025
होमएजुकेशन & करिअरPariksha Pe Charcha 2026 के लिए इस लिंक का करें उपयोग, आवेदन...

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए इस लिंक का करें उपयोग, आवेदन करते वक्त इन बातों का रखें विशेष ध्यान; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

Pariksha Pe Charcha 2026: हर साल की तरह इस साल भी पीएम मोदी परीक्षा पे चर्चा 2026 में छात्रों और उनके पेरेंट्स से संवाद करेंगे। साथ ही छात्रों को एग्जाम से पहले कुछ टिप्स देंगे, जिससे छात्र अपने आप को शांत रख सकें और परीक्षा के दौरान अपना 100 फीसदी दें। मालूम हो कि छात्रों के साथ उनके माता-पिता भी इस परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा ले सकते है। आवेदन के दौरान स्टूडेंट्स को कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा, नहीं तो पीएम मोदी से मिलने का मौका हाथ से निकल सकता है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

Pariksha Pe Charcha 2026 के लिए ऐसे करें आवेदन

  • बता दें कि सबसे पहले छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को अधिकारिक लिंक http://innovateindia1.mygov.in पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद छात्र, शिक्षक, अभिभावक के लिए लिंक दिया होगा। वह अपने हिसाब से उसे क्लिक कर सकेंगे।
  • क्लिक करने के बाद उन्हें नाम और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • दी गई सभी जरूर डिटेल को सही जानकारी के साथ भरें। इसके बाद सबमिट कर दें।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • सर्टिफिकेट को सेव करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।

1 करोड़ से अधिक छात्रों ने किया आवेदन

बता दें कि परीक्षा पर चर्चा 2026 को लेकर छात्रों के बीच एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। अभी तक 1 करोड़ से अधिक छात्रों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है। वहीं अगर शिक्षकों की बात करें तो 7 लाख से अधिक शिक्षकों ने आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लिया है।

अगर अभिभावक की बात करें तो इसकी संख्या एक लाख से अधिक हो गई है। बता दें कि आवदेन की अंतिम तारीख 11 जनवरी 2026 है। वहीं कक्षा 6वीं से 12वीं के बीच के ही छात्र आवेदन कर सकते है।

Latest stories