Home एजुकेशन & करिअर PSEB 10th Result 2025: खुशखबरी! इस दिन जारी हो सकता है पंजाब...

PSEB 10th Result 2025: खुशखबरी! इस दिन जारी हो सकता है पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, इन स्टेप्स के जरिए आसानी से अपने मोबाइल से चेक कर पाएंगे नतीजे

PSEB 10th Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। ये परीक्षाएं 10 मार्च से 17 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं। बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर PSEB 10th Result 2025 चेक कर सकेंगे।

PSEB 10th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
PSEB 10th Result 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

PSEB 10th Result 2025: पंजाब में कक्षा 10वीं बोर्ड के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए ताजा जानकारी है। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं की परीक्षा के परिणाम जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है। गौरतलब है कि ये परीक्षाएं 10 मार्च से 17 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं।

मालूम हो कि पिछले साल पीएसईबी ने 10वीं बोर्ड के नतीजे 18 अप्रैल 2024 को घोषित किए थे। ऐसे में उम्मीद है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड पिछले साल के ट्रेंड को देखते हुए इसी महीने कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर सकता है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट प्रकाशित होने के बाद छात्र पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर PSEB 10th Result 2025 चेक कर सकेंगे।

PSEB 10th Result 2025: पंजाब बोर्ड 10वीं का रिजल्ट ऐसे करें चेक

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।

  • होमपेज पर PSEB 10th Result 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

  • नया पेज खुलने पर रोल नंबर और जन्मतिथि समेत जरूरी जानकारी दर्ज कर सबमिट करें।

  • अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

  • इसे डाउनलोड कर लें और एक कॉपी प्रिंट कर लें।

PSEB 10वीं रिजल्ट 2025: DigiLocker से रिजल्ट ऐसे चेक करें

  • छात्र सबसे पहले डिजिलॉकर की वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाएं।

  • छात्र क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन बटन पर क्लिक करें।

  • अगर आप नए यूजर हैं, तो सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें और अकाउंट बनाएं।

  • लॉग इन करने के बाद होमपेज पर एजुकेशन सेक्शन पर क्लिक करें।

  • यहां मौजूद बोर्ड की लिस्ट में से पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड चुनें।

  • अब अपनी पहचान सत्यापित करें।

  • आपका दसवीं का रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

ध्यान रहे कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज कक्षा 10वीं के रिजल्ट की घोषणा को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। ऐसे में परीक्षार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट से जुड़ी ताजा अपडेट को लेकर DNP India Hindi के शिक्षा अनुभाग की खबरों पर नजर बनाए रखें। ताकि आपको पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट से जुड़ी सही जानकारी समय पर मिलती रहे। इसके लिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

ये भी पढ़ें: PM Internship Scheme 2025: काम सीखने के साथ-साथ मिलेगा 5000 रुपये मासिक वजीफा! जानिए कहां और कैसे करें आवेदन, देखें पात्रता की जानकारी

Exit mobile version