PSEB Punjab Board 8th Class Result 2025: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आज यानी 4 अप्रैल को कक्षा 8 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। इसमें पुनीत वर्मा ने 100 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान हासिल कर सफलता का परचम लहराया है। वह श्री गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, ए-225, चीफ खालसा दीवान, मॉडल टाउन, होशियारपुर का छात्र बताया जा रहा है। वहीं, जो छात्र पंजाब 8वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in के जरिए परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। साथ ही, इस वेबसाइट के जरिए छात्र PSEB Punjab Board 8th Class Result 2025 डाउनलोड भी कर सकेंगे।
PSEB 8वीं कक्षा का रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी
आपको बता दें कि पंजाब 8वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा। पीएसईबी द्वारा राज्य में 19 फरवरी से 7 मार्च 2025 तक परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। हालांकि बोर्ड द्वारा PSEB Punjab Board 8th Class Result 2025 घोषित होने के बाद भी रिजल्ट को लेकर जारी किए गए लिंक को एक्टिव होने में समय लग सकता है, अगर छात्र किसी कारणवश अपना रिजल्ट नहीं देख पाते हैं तो उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है, वे थोड़ा इंतजार कर सकेंगे और कुछ ही पलों बाद वे बोर्ड की साइट्स पर जाकर आराम से परीक्षा परिणाम देख और डाउनलोड कर सकेंगे।
PSEB 8th Class Result 2025: ऐसे करें रिजल्ट चेक
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित कक्षा 8वीं 2025 के उम्मीदवारों को स्कोरकार्ड चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइटों पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। इसके लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट ऑप्शन को चुनने की सलाह दी जाती है। ऐसा करने के बाद, PSEB पंजाब बोर्ड कक्षा 8 के छात्र लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को स्क्रीन पर PSEB Punjab Board 8th Class Result 2025 डाउनलोड करने का विकल्प दिखाई देगा। जिसके लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इस रिजल्ट को डाउनलोड करके सेव कर लें।