Home एजुकेशन & करिअर Railway ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का शानदार मौका!...

Railway ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का शानदार मौका! 9970 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

Railway ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती के संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई/स्नातक/डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

Railway ALP Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Railway ALP Recruitment 2025 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Railway ALP Recruitment 2025: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। भारतीय रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल कुल 9,970 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। ऐसे में जो उम्मीदवार भारतीय Railway Assistant Loco Pilot भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन प्रक्रिया जल्द पूरी कर लें। रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा Railway ALP Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 मई 2025 तय की गई है। आइये इस लेख के माध्यम से भारतीय रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Railway ALP Recruitment 2025: योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

भारतीय रेलवे सहायक लोको पायलट भर्ती के संबंध में रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस भर्ती के लिए केवल वे ही उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र/विषय में आईटीआई/स्नातक/डिप्लोमा आदि उत्तीर्ण किया हो। आवेदकों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वे ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि Railway Assistant Loco Pilot भर्ती की आवेदन प्रक्रिया में आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिसूचना में बताया गया है कि आवेदक की आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को ध्यान में रखकर की जाएगी। इसके अलावा उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे Railway ALP Recruitment 2025 से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Railway ALP Recruitment 2025: ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाएं।

  • इसके बाद भर्ती से संबंधित एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।

  • रजिस्ट्रेशन एक्टिव लिंक पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करें।

  • अब अन्य विवरण भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।

  • अंत में आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करके सबमिट करें।

  • भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट लेकर अपने पास सुरक्षित रख लें।

ये भी पढ़ें: UP Board 10th 12th Result 2025: क्या पिछले साल की तरह 25 अप्रैल को घोषित होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट? इसके पीछे का लॉजिक जानकर बेहद खुश हो जाएंगे आप

Exit mobile version