RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी यूजी स्तर की भर्ती परीक्षा 7 अगस्त यानी आज से शुरू होने जा रही है। इस ऑनलाइन परीक्षा में 63 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। इस भर्ती अभियान के तहत 3445 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित होने जा रही है। इसके लिए सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। ध्यान रहे कि इस भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड लेकर शामिल होना अनिवार्य है।
RRB NTPC Exam: रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा डिटेल्स
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट और 12वीं (अंडर ग्रेजुएट) पास पदों के लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। जिसमें कुल 1,21,67,679 आवेदन बताए जा रहे हैं। हालांकि, इनमें से 58,40,861 आवेदन ग्रेजुएट पदों के लिए किए गए हैं। जबकि 12वीं पास पदों के लिए 63,26,818 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। इन पदों में जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट 990, अकाउंट्स क्लर्क कम टाइपिस्ट 361, ट्रेन्स क्लर्क 72, कमर्शियल कम टिकट क्लर्क 2022 पद शामिल हैं। RRB NTPC Exam सीबीटी 1 परीक्षा 2025 को 7 अगस्त से 9 सितंबर 2025 तक देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। साथ ही, 12वीं स्तर की परीक्षा कुल 19 दिनों तक आयोजित की जाने वाली है।
RRB NTPC Exam में इन महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी
रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी है। परीक्षा के संबंध में पूर्व निर्धारित नियमों का पालन करना अनिवार्य है। जिसके संबंध में भर्ती बोर्ड द्वारा पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है। साथ ही रेलवे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड पर लिखे दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक RRB NTPC Exam एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वे अब आसानी से अपने मोबाइल फोन से नाम, परीक्षा केंद्र, तिथि और समय स्लॉट आदि को ध्यानपूर्वक देख सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे क्षेत्रीय वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। आरआरबी एनटीपीसी उत्तर प्रदेश हॉल टिकट क्षेत्रीय वेबसाइटों पर उपलब्ध है, जिनके पते rrbcdg.gov.in, rrbchennai.gov.in,rrbkolkata.gov.in और rrbahmedabad.gov.in हैं। विस्तृत जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।
ये भी पढ़ें: Jeevandan Yojana: यूपी के इन शिक्षकों के लिए खुशखबरी, इलाज के लिए मिलेगी 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद, जानें डिटेल