Thursday, April 24, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरSarkari Naukri 2025: अब नो टेंशन, सीधी भर्ती! 10वीं से 12वीं पास...

Sarkari Naukri 2025: अब नो टेंशन, सीधी भर्ती! 10वीं से 12वीं पास युवाओं के लिए टॉप 5 सरकारी नौकरियां, फटाफट करें अप्लाई, देखें डिटेल्स

Date:

Related stories

Sarkari Naukri 2025: सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए अप्रैल का महीना लकी साबित हो सकता है। क्योंकि इस महीने कई विभागों में बंपर भर्ती की अधिसूचना के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इनमें आर्मी, नेवी, पुलिस, होमगार्ड, चतुर्थ श्रेणी, कंडक्टर जैसे कई विभाग शामिल हैं, जहां भर्ती को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन इसी महीने भरे जा रहे हैं। ऐसे में अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो इन भर्तियों में आवेदन करने से पहले सावधानी बरतें।

मालूम हो कि यहां पांच Sarkari Naukri 2025 के बारे में जानकारी साझा की जा रही है। जिनके लिए आवेदन प्रक्रिया सिर्फ इसी महीने तक चलेगी। इसके बाद आप चाहकर भी इन भर्तियों के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। ध्यान दें कि हर भर्ती के आवेदन के लिए अलग-अलग अंतिम तिथियां निर्धारित की गई हैं। इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते अपनी इच्छानुसार भर्तियों के लिए आवेदन कर दें।

Sarkari Naukri 2025: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती

देशभक्ति का जज्बा रखने वाले युवाओं के लिए भारतीय सेना का हिस्सा बनने का यह बेहतरीन मौका है। भारतीय सेना ने भारतीय सेना में अग्निवीर रैली भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें बिहार, यूपी, राजस्थान, एमपी, हरियाणा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों के अभ्यर्थी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2025 तय की गई है। ध्यान दें कि Indian Army Agniveer Recruitment 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। इसके बाद ही अभ्यर्थी अग्निवीर रैली भर्ती में शामिल हो सकेंगे। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।

Sarkari Naukri 2025: इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती

भारतीय नौसेना में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार मौका है। इंडियन नैवी ने अग्निवीर एसएसआर और एमआर पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अग्निवीर SSR और MR पदों पर 2025 और 2026 बैच के लिए इंडियन नैवी द्वारा यब भर्ती प्रकिया चल रही है। ध्यान रहे कि उन भर्तियों के लिए पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

वहीं, इस भर्ती अधिसूचना के अनुसार आवेदन की अंतिम तारीख 10 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। Indian Navy Agniveer Recruitment 2025 के लिए आयोजित होने वाली एंट्रेंस एग्जाम INET मई 2025 में होगा। इस भर्ती संबंधित अधिक जानकारी के उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे भारतीय नौसेना की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाकर विजिट करें।

Sarkari Naukri 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती 2025

अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और सरकारी नौकरी की चाहत रखते हैं बिहार सरकार ने आपके लिए बड़ी खुशखबरी दी है। दरअसल बिहार में 15000 होमगार्ड की भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इन पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

भर्ती नोटिफिकेशन के मुताबिक मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास अभ्यर्थी बिहार गृह रक्षा वाहिनी की वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि Bihar Home Guard Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारिख 16 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती से संबंधित विस्तृत विवरण को लेकर आप DNP India Hindi की खबर को पढ़ें।

Sarkari Naukri 2025: यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2025

उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 6 विभागों में सीधी भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है। इन विभागों में आवास एवं शहरी नियोजन, मत्स्य पालन, वित्तीय प्रबंधन, चिकित्सा शिक्षा, यूनानी और आयुष विभाग शामिल हैं। जहां योग्य उम्मीदवारों को सीधी भर्ती मिलेगी।

योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इन भर्तियों के लिए 24 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर दें। UPPSC Vacancy 2025 से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को UPPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी भर्ती नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी जाती है।

Sarkari Naukri 2025: बिहार पुलिस कांस्टेबल वैकेंसी

बिहार में रहकर पुलिस में नौकरी करने का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर आई है। बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। मिली जानकारी के मुताबिक बिहार पुलिस में कांस्टेबल के 19838 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है।

Bihar Police Constable Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल 2025 तय की गई है। बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर विजिट करने की सलाह दी जाती है।

ये भी पढ़ें: GBSHSE Goa Board SSC 10th Result 2025: खुशखबरी! गोवा बोर्ड 10वीं परीक्षा परिणाम पर बड़ा अपडेट, इस डायरेक्ट लिंक से 10 सेकंड में देख सकेंगे रिजल्ट

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories