SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट अब कभी भी जारी हो सकता है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कर्मचारी चयन आयोग जल्द ही एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट घोषित कर सकता है। आगे बताया गया है कि एसएससी प्राप्त आपत्तियों की समीक्षा के बाद फाइनल आंसर-की और SSC GD Constable Result जारी करने के लिए लगभग तैयार है। आपको बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने इस भर्ती परीक्षा की प्रारंभिक आंसर-की 4 मार्च 2025 को जारी की थी। इसके बाद आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में आंसर-की पर आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2025 तय की गई थी।
SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट होगा जारी?
आपको बता दें कि इस भर्ती परीक्षा के परिणाम के साथ ही आयोग द्वारा कट-ऑफ और मेरिट लिस्ट भी जारी किए जाने की उम्मीद है। वहीं सफल उम्मीदवारों को भर्ती बोर्ड द्वारा फिजिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 53,690 पदों पर भर्ती की जाएगी। हालांकि इन सबके बीच उम्मीदवारों के बीच यह सवाल प्रासंगिक बना हुआ है कि आखिर एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट कब आएगा?
सूत्रों के मुताबिक कर्मचारी चयन आयोग द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, असम राइफल्स, एसएसएफ और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में कांस्टेबल और सिपाही के पदों के लिए आयोजित इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इसी महीने जारी होने की संभावना है। वहीं यह जान लें कि रिजल्ट जारी होने के बाद इस भर्ती परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड और परीक्षा परिणाम चेक कर सकेंगे। ध्यान रहे कि उम्मीदवार इसी वेबसाइट के जरिए एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसमें मेरिट लिस्ट और कैटेगरी वाइज कटऑफ शामिल होगी।
SSC GD Constable Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट ऐसे करें चेक
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करें।
- होमपेज पर Result टैब पर क्लिक कर अगले पेज की ओर प्रस्थान करें।
नए पेज पर SSC Exam श्रेणी से Constable GD वाले ऑप्शन का चयन करें।
- SSC GD Constable Exam Result के लिंक पर क्लिक कर आगे बढ़ें।
- अब आपकी स्क्रीन पर Result पीडीएफ खुल जाएगी।
- इसमें उम्मीदवार अपने रोल नंबर के साथ कट-ऑफ अंक जैसे विवरण की जांच करें।
- जरुरत के मुताबिक रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें और उसे प्रिंट कॉपी लेकर रख लें।
ये भी पढ़ें: SBI Clerk Mains Result 2025: एसबीआई क्लर्क मेन्स का रिजल्ट आ रहा है! इस लिंक को सेव करें…अब यहाँ देख पाएंगे रिजल्ट