Success Story: हाल ही में हिंदी भाषा को लेकर केंद्र और तमिलनाडु सरकार के बीच विवाद देखने को मिला था। तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन भाषा नीति का विरोध करते हुए मोदी सरकार पर हिंदी थोपने की कोशिश करने का आरोप लगाया था Tamilnadu के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का यह बयान चर्चा का केंद्र रहा था। जिस पर देशभर से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आती रही हैं। यह सच है कि भारत में भाषा को लेकर विवाद आम बात रही है। किसी न किसी बहाने देश के किसी हिस्से से ऐसे विवाद सामने आते रहते हैं।
Success Story: तमिल भाषा में 93 अंक हासिल किए
इन सबके बीच भारत के हिंदी भाषी पूर्वी राज्य बिहार की एक बेटी ने चेन्नई के पास पल्लवरम इलाके के कौल बाजार में स्थित एक सरकारी स्कूल की छात्रा होते हुए Tamilnadu 10th Board Exam में 500 में से 467 अंक हासिल कर कीर्तिमान स्थापित किया है। आपको बता दें कि जिया ने तमिल भाषा में 93 अंक और सामाजिक विज्ञान व अंग्रेजी में 99-99 अंक हासिल किए हैं।
Jiya Kumari कहां की रहने वाली है?
जिया के पिता धनंजय तिवारी करीब 17 साल पहले रोजगार की तलाश में बिहार से चेन्नई आए थे। वह एक कंस्ट्रक्शन वर्कर के तौर पर काम करते हैं। उनकी महीने की आय महज करीब 10,000 रुपये है। तमाम आर्थिक चुनौतियों के बावजूद जिया की मेहनत और लगन ने आज उन्हें देशभर में हीरो बना दिया है। Jiya Kumari की सफलता की कहानी आज हमें यह सिखाती है कि अगर इरादे मजबूत हों तो भाषा, पैसा और समाज की बाधाएं किसी को अपने लक्ष्य को हासिल करने से नहीं रोक सकतीं। सच कहें तो जिया उन सभी युवाओं और बच्चों के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं जो सीमित संसाधनों के बावजूद बड़े सपने देखते हैं।