Home एजुकेशन & करिअर छात्रों का इंतजार खत्म! TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out होते...

छात्रों का इंतजार खत्म! TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out होते ही स्टूडेंट्स के खिले चेहरे, रिजल्ट चेक से लेकर ओरिजनल मार्कशीट तक; जानें सबकुछ

TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out: त्रिपुरा शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं के नतीजें जारी कर दिए गए है।

0
TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out
फाइल फोटो प्रतीकात्मक

TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out: त्रिपुरा शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी कर दिए है। जिसके बाद छात्रों के चेहरे खुशी से खिल उठे, बता दें कि लंबे समय से छात्र इसका इंतजार कर रहे थे। स्टूडेंट्स बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in और tbse.tripura.gov.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते है। दोनों कक्षाओं को मिलाकर इस बार करीब 57000 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जानकारी के मुताबिक 31 मई से छात्रों को ओरिजनल मार्कशीट भी प्रदान की जाएगी, जिसके बाद वह एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते है।

TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out के बाद छात्र ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • बता दें कि स्टूडेंट्स को सबसे पहले त्रिपुरा शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट tbresults.tripura.gov.in पर जाना होगा।
  • स्क्रीन पर दिए गए 10वीं और 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जिसके बाद छात्रों को कुछ जरूरी डिटेल जैसे रोल नंबर, जन्म तिथि, व अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करनी होगी।
  • स्क्रीन पर रिजल्ट दिखने लगेगा, जिसके बाद छात्र भविष्य के लिए इस डाउनलोड कर सकते है।

इस तारीख से छात्रों को बांटे जाएंगे ओरिजनल मार्कशीट

TBSE Class 10th 12th Result 2025 Out होने के बाद जिन छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है, उनके मन में सबसे बड़ा सवाल होता है कि आखिर उनकी ओरिजनल मार्कशीट कब मिलेगी, क्योंकि इसके बाद ही वह आगे की पढ़ाई के लिए दाखिला ले सकते है, तो हम आपको बता दें कि बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार कक्षा 10 परिणाम और कक्षा 12 परिणाम दोनों के लिए मूल त्रिपुरा बोर्ड मार्कशीट 31 मई से 1 जून तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे के बीच संबंधित स्कूलों में उपलब्ध होगी।

इस बार का कितना रहा छात्रों का पासिंग परसेंटेज

अगर कक्षा 12वीं के परिणाम के बारे में बात करें तो इस वर्ष त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 में, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 79.29 प्रतिशत है, वहीं अगर कक्षा 10वीं की बात करें तो 86.53 प्रतिशत छात्र इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। बताते चले कि इस बार कुल 57000 छात्रों में 10वीं और 12वीं के लिए रजिस्ट्रेशन किया था।

Exit mobile version