Monday, March 17, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरUGC NET Result को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! यहां जानें कैसे आसानी...

UGC NET Result को लेकर तेज हुई सुगबुगाहट! यहां जानें कैसे आसानी से चेक कर सकेंगे परिणाम?

Date:

Related stories

10वीं बोर्ड परीक्षा और MPhill पर विराम! National Education Policy को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी, जानें कैसी होगी नई संरचना?

National Education Policy: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नई शिक्षा नीति को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब 10वीं बोर्ड की अनिवार्यता खत्म होगी और एमफिल बंद होगा। आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित नई शिक्षा नीति 2020 को अपनी मंजूरी दे दी।

UGC NET Result: परीक्षा देकर परिणाम की आश में बैठे अभ्यर्थियों को किसी भी क्षण खुशखबरी मिल सकती है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही यूजीसी नेट रिजल्ट जारी कर अभ्यर्थियों का इंतजार खत्म कर सकता है। NTA की ओर से UGC NET Result के लिए कोई स्थाई समय या तिथि की घोषणा तो नहीं हुई है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि एजेंसी जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। तो आइए हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बताते हैं जिसकी मदद से यूजीसी नेट रिजल्ट जानने में मदद मिलेगी।

UGC NET Result को आसानी से चेक करने की प्रक्रिया

अभ्यर्थी इस प्रक्रिया का पालन कर आसानी से यूजीसी नेट रिजल्ट चेक कर सकते हैं-

पहला स्टेप: UGC NET Result चेक करने के लिए ugcnet.nta.ac.in साइट पर जाएं।
दूसरा स्टेप: UGC NET दिसंबर 2024 परीक्षा परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
तीसरा स्टेप: साइट पर लॉग-इन डिटेल दर्ज करें।
चौथा स्टेप: डिटेल ‘सबमिट’ करें। ऐसा करते ही यूजीसी नेट रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
छठा स्टेप: यदि आप चाहें तो रिजल्ट की कॉपी डाउनलोड कर प्रिंट कर सकते हैं।

कब जारी हो सकता है यूजीसी नेट रिजल्ट?

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक NTA आज देर शाम तक UGC NET परीक्षा के परिणाम जारी कर सकता है। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फाइनल आंसर-की भी आज यानी 21 फरवरी को ही देर शाम तक जारी की जा सकती है। हालांकि, एजेंसी की ओर से UGC NET Result के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। बता दें कि यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2024 और जनवरी 2025 में संपन्न हुई थी। NTA ने 31 जनवरी को यूजीसी नेट 2024 अनंतिम आंसर-की, प्रश्न पत्र और रिकॉर्ड की गई प्रतिक्रियाएं जारी की थीं। फिलहाल सबकी निगाहें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के ऐलान पर टिकी हैं कि एजेंसी कब यूजीसी नेट परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी करती है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories