UP Board 10th 12th Result 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों के लिए संतोषजनक खबर है। इसे जानकर 51.37 लाख छात्र-छात्राओं के चेहरे खिल उठेंगे। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा परीक्षा कॉपियों का मूल्यांकन 2 अप्रैल तक किया जा चुका है। ऐसे में अब रिजल्ट प्रकाशित करने की आवश्यकता है। जिसको लेकर UPMSP के संबंधित अधिकारी जल्द से जल्द परीक्षाओं का परिणाम घोषित करने के प्रयास में लगे हुए हैं। क्योंकि उत्तर प्रदेश के पड़ोसी राज्य बिहार में बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम पहले ही घोषित किए जा चुके हैं। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि इस सप्ताह के अंत तक UP Board 10th 12th Result 2025 जारी कर देगा। लेकिन ताजा जानकारी जानने से पहले पाठकों को सुझाव है कि नीचे दिए गए जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
कब आएगा UP Board 10वीं, 12वीं का रिजल्ट?
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा की 1,63,22,248 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। वहीं, जानकारी मिली है कि इंटरमीडिएट परीक्षा की 1,33,71,607 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। मालूम हो कि पिछले साल UPMSP परीक्षाओं की कॉपियों की जांच की प्रक्रिया 31 मार्च को पूरी हो गई थी। इसके ठीक 20 दिन बाद यानी 20 अप्रैल को बोर्ड ने रिजल्ट प्रकाशित किया था। ताजा जानकारी है कि इस बार UP Board परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग 2 अप्रैल तक पूरी हुई है। जिसके बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पिछले साल की तर्ज पर ही UP Board 10th 12th Result 2025 की घोषणा करेगा। ऐसे में नतीजों की घोषणा 22 से 25 अप्रैल के बीच किसी भी तारीख को होने की संभावना है।
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट ऐसे करें चेक
- छात्र सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट UP Board 10th, 12th Result 2025 पर क्लिक करें।
- इसके बाद छात्र UP Board 10th, 12th रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका UP Board 10th, 12th Result 2025 स्क्रीन पर होगा।
- अंत में UP Board 10th, 12th Result 2025 की कॉपी डाउनलोड करें।