Home एजुकेशन & करिअर UP Board Class 10th 12th Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा में...

UP Board Class 10th 12th Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा में क्यों बरती जा रही है देरी? UPMSP के महत्वपूर्ण नोटिस में क्या था? जानें लेटेस्ट अपडेट

UP Board Class 10th 12th Results 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 25 अप्रैल से पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी नहीं किया जाएगा। यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित करने की स्पष्ट तिथि UPMSP सचिव द्वारा ही जारी की जाएगी।

0
UPMSP Board Class 10th 12th Results 2025 (प्रतिकात्मक तस्वीर)
UPMSP Board Class 10th 12th Results 2025 (प्रतिकात्मक तस्वीर)

UP Board Class 10th 12th Results 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की घोषणा को लेकर छात्र सोशल साइट्स पर उत्सुकता से नजर रख रहे हैं। इस साल यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा, इसकी स्पष्ट और वास्तविक जानकारी यूपीएमएसपी के अलावा किसी के पास नहीं है।

आप जानते ही होंगे कि घड़ी की सुइयां 24 घंटे में करीब 22 बार 180 डिग्री की सीधी रेखा बनाती हैं। लेकिन, UP Board Class 10th 12th Results 2025 की घोषणा को लेकर जिस तरह की खबरें सोशल साइट्स पर प्रकाशित हो रही हैं, उससे छात्रों में उत्सुकता का दौर पैदा हो गया है। प्रमुख सर्च इंजन गूगल, बिंग, याहू, बायडू, डकडकगो ज्यादातर खबरों की हेडलाइन से भरे पड़े हैं।

इनमें ”यूपी बोर्ड का रिजल्ट इस तारीख को आएगा”, ” इस डेट से पहले रिजल्ट जारी नहीं होगा”, ”यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट इसी हफ्ते जारी होगा” आदि। लेकिन इन सबके बीच यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने की वास्तविक जानकारी का कोई अता-पता नहीं है। खबरों की लिंक बढ़ती ही रहेंगी। इससे पहले यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 में शामिल हुए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर नजर बनाए रखें।

UP Board Class 10th 12th Results 2025 घोषणा में क्यों बरती जा रही है देरी?

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ कर दिया है कि 25 अप्रैल से पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी नहीं किया जाएगा। यहां यह ध्यान रखना चाहिए कि UP Board Class 10th 12th Results 2025 घोषित करने की स्पष्ट तिथि यूपीएमएसपी सचिव द्वारा ही जारी की जाएगी।

यूपी बोर्ड ने इस साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की थीं। मालूम हो कि पिछले साल यानी 2024 में उत्तर प्रदेश बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का वार्षिक परीक्षा परिणाम 20 अप्रैल को जारी किया गया था। उससे पहले यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के नतीजे 25 अप्रैल 2023 को जारी किए गए थे। हालांकि ताजा अपडेट यह है कि यूपी बोर्ड 2025 परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 19 मार्च से 2 अप्रैल की निर्धारित अवधि तक 261 केंद्रों पर किया जा चुका है। इनमें 2.84 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो जाने की रिपोर्ट सामने आई है।

UP Board Results 2025: यूपीएमएसपी ने जारी किया यह महत्वपूर्ण नोटिस

बीते सप्ताह पहले सोशल मीडिया पर यूपी बोर्ड रिजल्ट घोषणा तिथि को लेकर कई सूचनाएं वायरल हो रही थीं। इसमें कई फर्जी सूचनाएं भी शामिल थीं। जिसमें बताया गया था कि रिजल्ट 15 अप्रैल को दोपहर दो बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज में जारी किया जाएगा। रिजल्ट परिषद की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। इस फर्जी सूचना की भनक लगने के बाद यूपीएमएसपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने आनन-फानन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसे गलत और भ्रामक बताया था।

इसके साथ ही छात्रों और अभिभावकों से अनुरोध किया गया था कि वे ऐसी फर्जी सूचनाओं से बचें। ध्यान रहे कि UP Board Results 2025 जारी होने के बाद साइबर ठग या कुछ जालसाज छात्रों को अंक बढ़ाने या फेल छात्रों को पास कराने का लालच दे सकते हैं और बदले में ठगी कर सकते हैं। ऐसे में UPMSP ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को आगाह किया है कि वे ऐसे किसी भी प्रचार या प्रलोभन पर विश्वास न करें।

ये भी पढ़ें: NBSE HSLC & HSSLC Results 2025: नागालैंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट इस डेट को होगा जारी, यहां सबसे पहले करें चेक

Exit mobile version