UP Board Exam 2026: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 2026 को लेकर ऑनलाइन आवेदन शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके अलावा यूपी बोर्ड की ओर से इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा शुल्क डिटेल्स की भी घोषणा कर दी गई है। इस संबंध में उत्तर प्रदेश बोर्ड सचिव भगवती सिंह के द्वारा एक विज्ञप्ति जारी कर जानकारी साझा की है। इन परीक्षाओं को लेकर आवेदन प्रक्रिया और शुल्क जमा करने संबंधी विस्तृत डिटेल्स यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर साझा की गई है। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वें परीक्षा को लेकर आवेदन और फीस डिटेल्स संबंधि अन्य डिटेल्स के लिए बोर्ड की वेबसाइट्स पर विजिट करें।
UP Board Exam 2026 को लेकर कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर विजिट करें।
- होम पेज पर उपलब्ध UP Board Exam 2026 के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा, रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्ट्रेशन विवरण भरकर सबमिट करें।
- कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें
- आगे की ज़रूरत के लिए उसकी एक हार्ड कॉपी सेव करके अपने पास रखें।
UP Board Exam 2026 संबंधित महत्वपूर्ण अपडेट
मालूम हो कि यूपीएमएसपी बोर्ड सचिव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, छात्र 5 अगस्त 2025 तक पोर्टल के माध्यम से विवरण एवं परीक्षा शुल्क अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद संबंधित विद्यालयों को छात्रों की अंतिम फोटोयुक्त सूची एवं संबंधित दस्तावेज 30 सितंबर 2025 तक हर हाल में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में जमा करने होंगे। नीचे दी गई तालिका में विवरण देखें। साथ ही यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 में शामिल होने को इच्छुक सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वें UP Board Exam 2026 रजिस्ट्रेशन संबंधि जानकारी के लिए यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट्स पर विजिट करें।