सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमख़ास खबरेंUP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 4543 पदों पर भर्ती...

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस में 4543 पदों पर भर्ती शुरू, इस तारीख से पहले करें आवेदन, यहां जानें तरीका

Date:

Related stories

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। राज्य की योगी सरकार ने पुलिस विभाग में एक और बड़ी भर्ती की घोषणा की है। यह जानने के बाद उन सभी उम्मीदवारों के चेहरे खिल उठेंगे जो लंबे समय से पुलिस भर्ती के नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे थे। यूपी पुलिस में दरोगा के 4543 पदों के लिए भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसमें एसआई के 4242 पदों के लिए वैकेंसी जारी की गई है। साथ ही इस भर्ती अभियान के तहत प्‍लाटून कमांडर पीएसी के 135, प्लाटून कमांडर विशेष सुरक्षा बल के 60 तथा लखनऊ, बदायूं व गोरखपुर महिला पीएसी वाहिनियों के लिए 106 महिला प्लाटून कमांडर के पदों पर भर्ती होनी है।

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती एप्लीकेशन डिटेल

UP Police SI Recruitment 2025 में रुचि रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी बात यह है कि सभी वर्ग के युवाओं को आयु सीमा में तीन साल की छूट दी जाएगी। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तय समय सीमा के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। इसके लिए उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा। ध्यान रहे कि इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। जबकि यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो चुकी है।

UP Police SI Recruitment 2025: यूपी पुलिस एसआई भर्ती डिटेल

मालूम हो कि यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन और मेडिकल टेस्ट जैसे चरणों को पार करने के बाद किया जाएगा। साथ ही, इनसे संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। बता दें कि अगर अभ्यर्थी भर्ती अधिसूचना में जारी पात्रता विवरणों को पूरा करते हैं, तो UP Police SI Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे।

ये भी पढ़ें: RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में प्राध्यापक और कोच के 3225 पदों पर भर्ती,जानें कब शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया,देखें वैकेंसी डिटेल्स

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories