Thursday, April 24, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Police Vacancy 2025: खुशखबरी! पुलिस भर्ती निकालकर योगी सरकार युवाओं को...

UP Police Vacancy 2025: खुशखबरी! पुलिस भर्ती निकालकर योगी सरकार युवाओं को दे रही गोल्डन चांस, फटाफट चेक करें वैकेंसी से जुड़े डिटेल

Date:

Related stories

UP Police Vacancy 2025: यूपी के युवाओं की लॉटरी लगने वाली है और उनके किस्मत के दरवाजे खुलने वाले हैं। दरअसल, यूपी की योगी सरकार ने युवाओं को अवसर देते हुए पुलिस भर्ती से जुड़ा नोटिफिकेशन जारी किया गया। यूपी पुलिस रिक्रूटमेंड एंड प्रमोशन बोर्ड की ओर से जारी किए गए यूपी पुलिस वैकेंसी 2025 नोटिफिकेशन के तहत कुल 26596 पदों पर सीधी भर्ती शुरू होगी। इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने लगभग मुहर लगा दी है। UP Police Vacancy 2025 को युवाओं के लिए गोल्डन चांस माना जा रहा है और वे इस भर्ती में शामिल होकर दरोगा, सिपाही और जेल वार्डर बन सकते हैं। फिलहाल इस संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति अप्रैल के अंत तक जारी की जाएगी।

युवाओं के लिए UP Police Vacancy 2025 निकालकर गोल्डन चांस देगी सरकार!

कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, क्योंकि सरकार आपके समक्ष अवसरों का द्वार खोलने की तैयारी में है। दरअसल, यूपीपीआरपीबी के एक्स हैंडल से एसआई, सिपाही और जेल वार्डर के हजारों पदों पर भर्ती से जुड़ा पोस्ट साझा किया गया है। बोर्ड का कहना है कि यूपी पुलिस वैकेंसी 2025 के संबंध में आधिकारिक विज्ञप्ति संबंधी सूचना आधिकारिक साईट uppbpb.gov.in पर यथासमय प्रकाशित की जाएगी। दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार की ओर से निकाले जाने वाला UP Police Vacancy 2025 युवाओं के लिए गोल्डन चांस हो सकता है और इस भर्ती में सफलता हासिल कर वे अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं।

एसआई, सिपाही व जेल वार्डर के इतने पदों पर भर्ती होने के आसार!

बोर्ड के पास दरोगा पदों पर कुल 4543 भर्तियां, पुलिस महकमा में विभिन्न श्रेणियों के पद पर 19220 पदों का प्रस्ताव और 2833 जेल वार्डर पदों पर प्रस्ताव भेजा गया है। ऐसे में कुल पदों की संख्या होती है 26596 जो कि युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। इस संबंध में आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा है जिसे अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक जारी किया जा सकता है। ऐसे में इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे UP Police Vacancy 2025 के संबंध में जानकारी प्राप्त करने के लिए भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर नजर जमाए रखें।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories