Tuesday, April 22, 2025
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशRamzan के अंतिम जुमा पर अलर्ट! Alvida Namaz को लेकर संभल से...

Ramzan के अंतिम जुमा पर अलर्ट! Alvida Namaz को लेकर संभल से प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर तक सख्त हुई पुलिस; जानें योगी सरकार की तैयारी

Date:

Related stories

Alvida Namaz: चाक-चौबंद से भरी संभल की सड़कों पर आज प्रशासनिक पहरा बढ़ गया है। दरअसल, संभल से लेकर यूपी के विभिन्न जिलों में आज रमजान के आखिरी जुमा पर अलविदा नमाज़ अदा की जाएगी। इसके लिए रैपिड एक्शन फोर्स के साथ यूपी पुलिस के तमाम जवान राज्य के विभिन्न हिस्सों में गश्त कर रहे हैं। संभल, प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि जैसे जिलों में Alvida Namaz को लेकर प्रशासन अलर्ट पर है और ड्रोन व सीसीटीवी कैमरों की मदद से लगातार सिचुएशन की मॉनिटरिंग की जा रही है। योगी सरकार की ओर से ये सभी कदम एहतियात के तौर पर उठाए जा रहे हैं, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता न हो सके।

संभल से प्रयागराज, गौतमबुद्ध नगर तक Alvida Namaz पर बढ़ा प्रशासन का पहरा

चर्चित जिला संभल की बात करें तो यहां योगी सरकार का विशेष ध्यान है। संभल में रैपिड एक्शन फोर्स के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। संभल जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी कर कहा है कि अलविदा नमाज़ सिर्फ ईदगाहों और मस्जिदों में ही अदा की जाएगी, सड़कों पर नहीं। अलविदा नमाज़ को देखते हुए प्रशासनिक जवानों की तैनाती सभी संवेदनशील इलाकों में की गई है। संभल पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर भी बारीकी से निगरानी की जा रही है, ताकि कोई अराजक तत्व सौहार्द न बिगाड़ पाए।

गौतबुद्ध नगर में तो Alvida Namaz और ईद-उल-फितर को मद्देनजर रखते हुए 28 मार्च से 31 मार्च तक बीएनएसएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस की ओर से ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं, ताकि किसी भी तरह से माहौल न बिगड़े।

वहीं प्रयागराज के एडिशनल सीपी प्रयागराज अजय पाल शर्मा ने Alvida Namaz को लेकर कहा है कि “आगामी त्योहारों के बारे में पुलिस कर्मियों को जानकारी दी गई है और उन्हें जागरूक किया गया है। सभी थाना क्षेत्रों और जिले में शांति समितियों की बैठकें आयोजित की गई हैं। नागरिकों से उनके सहयोग की अपील की गई है। सभी मंदिरों में भक्तों की आवाजाही और यातायात के लिए सभी तैयारियां की गई हैं। नमाज अदा करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के आदेश और सरकारी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।”

अलविदा नमाज़ को लेकर अलर्ट मोड पर ‘योगी सरकार’

संभल हो या बरेली या रामपुर, यूपी की योगी सरकार रमजान के आखिरी जुमा यानी अलविदा की नमाज़ को लेकर अलर्ट मोड पर है। सीएम योगी खुद स्थिति को क्लोज मॉनिटरिंग कर रहे हैं। यूपी गृह विभाग की ओर से अधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी संवंदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई जाए और इस बात का ध्यान रखा जाए कि ईद त्यौहार के दौरान किसी भी तरह से सौहार्द न बिगड़े। यूपी सरकार की पैनी नजर आज Alvida Namaz पर भी है, ताकि कहीं से भी कोई अराजक तत्व माहौल न खराब करे।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories