Wednesday, May 21, 2025
Homeएजुकेशन & करिअरUP Teacher Vacancy 2025: यूपी में 193862 पदों पर होगी शिक्षकों की...

UP Teacher Vacancy 2025: यूपी में 193862 पदों पर होगी शिक्षकों की भर्ती, प्राइमरी में 181276 और माध्यमिक में 12586 पदों पर आने वाली हैं वैकेंसी, देखें डिटेल्स

Date:

Related stories

UP Teacher Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षक बनने की चाहत रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आई है। हिंदुस्तान हिंदी समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, योगी सरकार राज्य में 193862 पदों पर शिक्षकों की भर्ती करने जा रही है। इससे न सिर्फ योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी बल्कि स्कूलों में शिक्षकों के खाली पद भी भरे जाएंगे। इससे स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो UP Sarkari Teacher Vacancy तीन चरणों में की जाएगी। जिसमें हर चरण में करीब 65000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी।

UP Teacher Vacancy 2025: प्राइमरी में 181276 शिक्षकों की होगी भर्ती

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने पिछले गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के साथ हुई प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की बैठक में वार्षिक कार्ययोजना पेश कर इस विषय पर सबका ध्यान खींचा है। बताया जा रहा है कि योगी सरकार UP Teacher Bharti मार्च 2026 तक हर हाल में पूरी कर लेनी की तैयारी के साथ प्रयासरत है। रिपोर्ट में शिक्षा विभाग के सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अगले साल मार्च तक प्राथमिक शिक्षकों के 181276 रिक्त पदों पर भर्तियां कर ली जाएंगी।

UP Teacher Vacancy 2025: माध्यमिक में 12586 शिक्षकों की होगी भर्ती

हिंदुस्तान समाचार पत्र की एक रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार 12586 माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती करने की तैयारी कर रही है। यानी कुल 193862 पदों पर उत्तर प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। रिपोर्ट के मुताबिक, प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा की जाएगी। जबकि माध्यमिक शिक्षकों की भर्ती उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से करने की तैयारी विभाग की योजना में सूचीबद्ध है।

दरअसल उत्तर प्रदेश में साल 2018 के बाद से बेसिक और माध्यमिक शिक्षकों की कोई भर्ती नहीं हुई है। ऐसे में राज्य के युवा और शिक्षक बनने के योग्य अभ्यर्थी लंबे समय से मांग कर रहे हैं कि यूपी सरकार Sarkari Teacher Vacancy जारी करें। ताकि उन्हें अपने गृह राज्य में शिक्षक के रूप में सेवा करने का अवसर मिल सके। बहरहाल, इन सबके बीच योगी सरकार की इस वैकेंसी की खबर अभ्यर्थियों के चेहरे पर मुस्कान ला देगी।

यूपी सरकार ने आधिकारिक X हैंडल से हटाया पोस्ट

हालांकि, कुछ घंटों बाद ही उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक एक्स हैंडल से शिक्षक भर्ती को लेकर की गई पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। हालांकि, इस पर अपडेट का इंतजार है। जैसे ही इस खबर में कोई अपडेट मिलेगा, हम आपके साथ अपडेट शेयर करेंगे।

ये भी पढ़ें: KCET Result 2025: केसीईटी रिजल्ट अब होगा जारी, देखें डेट और समय, इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड

Rupesh Ranjan
Rupesh Ranjanhttp://www.dnpindiahindi.in
Rupesh Ranjan is an Indian journalist. These days he is working as a Independent journalist. He has worked as a sub-editor in News Nation. Apart from this, he has experience of working in many national news channels.

Latest stories