UPSSSC Lekhpal Bharti 2026: उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्ती का इंतज़ार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह खबर उन सभी लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देगी जो लंबे समय से यूपीएसएसएससी वैकेंसी का इंतज़ार कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल पदों के लिए बंपर भर्ती अभियान की घोषणा की है। इस वैकेंसी के लिए आयोग की ओर से पहले ही ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है। यूपीएसएसएससी ने 7,994 लेखपाल पदों को भरने के लिए 29 दिसंबर 2025 को आवेदन शुरू किया था। यह भर्ती उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले कैंडिडेट्स के लिए यह एक सुनहरा मौका है। यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती 2026 में अप्लाई करने के लिए, अभ्यर्थियों का 12वीं पास होना ज़रूरी है। इसके अलावा, आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के लिए एक वैलिड यूपी पीईटी 2025 स्कोरकार्ड ज़रूरी है। ध्यान दें कि यूपी पीईटी 2025 स्कोरकार्ड के बिना इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
UPSSSC Lekhpal Bharti 2026: जरूरी डिटेल्स
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने वाले सभी कैंडिडेट्स को 25 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी। यह शुल्क सभी कैटेगरी के अभ्यर्थियों के लिए एक जैसी है। यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती 2026 के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। इस भर्ती के लिए आवेदक की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, यूपीएसएसएससी लेखपाल वैकेंसी 2026 के लिए रिज़र्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को उम्र में छूट दी गई है। ऐसे में जो अभ्यर्थी यूपीएसएसएससी लेखपाल वैकेंसी 2026 के लिए इच्छुक हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू करने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी ध्यान से देख लें।
यूपीएसएसएससी लेखपाल भर्ती 2026: सैलरी डिटेल
मालूम हो कि यूपीएसएसएससी लेखपाल पद के लिए चुने गए कैंडिडेट्स को 7वें वेतन आयोग के अनुसार से 21,700 रुपये से 69,100 रुपये तक सैलरी मिलेगी। उन्हें सरकारी नियमों के हिसाब से दूसरे अलाउंस और बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस पद के लिए अभ्यर्थियों का चयन उनके यूपी पीईटी 2025 स्कोरकार्ड के आधार पर किया जाएगा। इसके बाद रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा एक मुख्य लिखित परीक्षा लिया जाएगा। सफल कैंडिडेट्स का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा और अगर ज़रूरत पड़ी तो भर्ती बोर्ड द्वारा मेडिकल एग्जामिनेशन भी होगा। यूपीएसएसएससी लेखपाल रिक्रूटमेंट 2026 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक कैंडिडेट्स 28 जनवरी से पहले यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं।





