WB Madhyamik Result 2025: पश्चिम बंगाल माध्यमिक परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि और समय की घोषणा कर दी गई है। पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी WBBSE ने घोषणा की है कि कक्षा 10वीं बोर्ड के परिणाम 2 मई को सुबह 9 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद जारी किए जाएंगे। जिसकी अध्यक्षता बोर्ड के अध्यक्ष और एडहॉक कमेटी करेंगे। WB Madhyamik Result 2025 जारी होने के बाद इसे WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट result.wbbsedata.com पर चेक किया जा सकेगा।
WB Madhyamik Result 2025 यहां से कर पाएंगे चेक
मालूम हो कि पश्चिम बंगाल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए छात्रों को कुछ बेसिक डिटेल्स याद रखनी होंगी। WBBSE Board Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यहां आपको पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन क्लास 10वीं रिजल्ट 2025 को लेकर एक्टिव लिंक पर क्लिक करना होगा। फिर एक नया पेज खुलेगा। जिसमें छात्रों को रोल नंबर, जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। ध्यान रहे कि WB Madhyamik Result 2025 को 2 मई को सुबह 9.45 बजे से WBBSE की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। साथ ही संबंधित स्कूलों को 2 मई को सुबह 10 बजे से बोर्ड ऑफिस में छात्रों की मार्कशीट मिलनी शुरू हो जाएगी।
WB Madhyamik Result 2025 इस मोबाइल ऐप पर देख सकेंगे रिजल्ट
WB Madhyamik Result 2025 आधिकारिक वेबसाइट result.wbbsedata.com के अलावा मोबाइल ऐप के जरिए चेक किया जा सकेगा। जिसके लिए छात्रों को iresults.net\wbbse-app लिंक पर क्लिक कर ऐप को डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इस ऐप को ओपन कर WB मध्यमिक रिजल्ट 2025 टैब पर क्लिक कर बेसिक डिटेल्स दर्ज कर घर बैठे सरल और आसान तरीके से छात्र रिजल्ट चेक कर पाएंगे।
WBBSE Board Supplementary Exam कब होगा?
आपको बता दें कि WBBSE ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि 2 मई को सुबह 9 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सप्लीमेंट्री परीक्षा की तारीख और शेड्यूल भी जारी कर दिया जाएगा। जानकारी हो कि WBBSE Board Supplementary Exam बोर्ड द्वारा उन छात्रों के लिए आयोजित की जाती है जो किसी विषय में फेल हो जाते हैं या फिर पिछले पेपर अंक से नाखुश होते हैं। ऐसे में छात्र सप्लीमेंट्री एग्जाम के जरिए दोबारा परीक्षा देकर अगली कक्षा में पास मार्कशीट के साथ प्रवेश पाते हैं।