Home मनोरंजन Aabeer Gulaal Review: पाकिस्तानी फवाद खान के साथ काम करना करना...

Aabeer Gulaal Review: पाकिस्तानी फवाद खान के साथ काम करना करना वाणी कपूर को ले डूबा, फिल्म को देख गुस्से में क्यों लाल हो रहे यूजर्स?

Aabeer Gulaal Review: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल को विदेश में रिलीज कर दिया गया । लेकिन इसके रिव्यू बहुत ही ज्यादा खराब हैं।

Aabeer Gulaal Review
Aabeer Gulaal Review: Picture Credit: Google

Aabeer Gulaal Review: पहलगाम अटैक के बाद भारत ने पाकिस्तान पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर और पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की मूवी ‘अबीर गुलाल’ भारत में तो नहीं रिलीज हो सकी। लेकिन इसे विदेश में रिलीज किया गया है। फिल्म के रिव्यू आ गए हैं। जिसे देखने के बाद इस फिल्म को भर-भरकर यूजर्स ट्रोल कर रहे हैं। अबीर गूगल रिव्यू बहुत ही खराब बताए जा रहा है। इसके साथ ही भारतीय एक्ट्रेस पर भी सवाल उठ रहे हैं।

अबीर गुलाल रिव्यू: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान का करियर खत्म

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, बहुत ही बकवास फिल्म है। फवाद तुम्हारा करियर खत्म हो चुका है।

अबीर गुलाल को देख यूजर को वाणी कपूर पर आ रहा गुस्सा

एक्स पर एक यूजर लिखता है, अबीर गुलाल एक निराशाजनक फ़िल्म थी। मैं फ़िल्मों से बहुत कम बोर होता हूँ, लेकिन इसे देखना बहुत मुश्किल था। फ़वाद – तुमसे प्यार करता हूँ, लेकिन नहीं। वो इस झंझट में नींद में चल रहा था। वाणी ने स्क्रीन पर रौनक तो दिखाई, लेकिन उसका किरदार कितना बेस्वाद था। कहानी से लेकर संगीत और पटकथा तक – पूरी तरह से नाकाम।

अबीर गुलाल क्या वाणी कपूर की बनी बड़ी भूल?

आपको बता दें, इस फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जाएगा। ऐसे में विदेशों से ही इस मूवी को लेकर रिव्यू आ रहे हैं। जिसमें वाणी कपूर को काफी ट्रोल किया जा रहा है। ये एक कॉमेडी लव स्टोरी है। जिसमें फवाद खान और वाणी कपूर हैं। पहलगाम अटैक के बाद इस फिल्म को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। लेकिन विदेशों में रिलीज के बाद इसकी और भी बुरा हालत है। फैंस को लग रहा है कि, ये फिल्म करके वाणी कपूर ने गलती कर दी है।

Exit mobile version