गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजन'यह सफर असंभव…' विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा की बेटी को Aamir Khan ने...

‘यह सफर असंभव…’ विष्णु विशाल-ज्वाला गुट्टा की बेटी को Aamir Khan ने दिया जिंदगी का खास तोहफा, Sitaare Zameen Par एक्टर ने नामकरण फंक्शन को बनाया खास

Date:

Related stories

Aamir Khan: हाल ही में सितारे जमीन पर फिल्म में नजर आए आमिर खान सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं जहां फैंस के बीच उनकी खास पापुलैरिटी देखी जाती है। वहीं इस सबके बीच साउथ के मशहूर एक्टर विष्णु विशाल की बेटी के नामकरण फंक्शन में Aamir Khan शिरकत करते दिखे। बल्कि साउथ एक्टर की बेटी के नाम रखने में भी खास भूमिका निभाई है। सोशल मीडिया पर एक्टर Vishnu Vishal और ज्वाला गुट्टा ने खुद इस बात की जानकारी दी और Sitaare Zameen Par एक्टर आमिर खान का खास अंदाज में शुक्रिया अदा करते हुए नजर आए। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जो चर्चा में है।

विष्णु विशाल और Jwala Gutta ने की सितारे जमीन पर एक्टर Aamir Khan की तारीफ

ज्वाला गुट्टा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तमाम झलक शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमारी ‘मीरा’! इससे ज़्यादा कुछ नहीं मांगा जा सकता!! आमिर, आपके बिना यह सफ़र असंभव होता!! हम आपसे प्यार करते हैं। सुंदर नाम के लिए शुक्रिया!!!!”

वहीं एक्टर Vishnu Vishal ने कहा, “हमारी मीरा का परिचय… हमारे बच्चे का नाम रखने के लिए हैदराबाद तक आने के लिए आमिर खान सर को बहुत-बहुत बधाई। मीरा बिना शर्त प्यार और शांति का प्रतिनिधित्व करती है। आमिर सर के साथ इस मुकाम तक का सफर जादुई रहा है।” जहां तस्वीरों की बात करें तो विष्णु विशाल और Jwala Gutta के साथ Aamir Khan उनकी बेटी को गोद में दिए हुए एक तस्वीर में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। फैमिली फोटो का भी हिस्सा बने हुए दिखे हैं। सोशल मीडिया पर फिलहाल ये तस्वीरें लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

कौन है Vishnu Vishal और ज्वाला गुट्टा जिनके लिए Sitaare Zameen Par एक्टरआमिर खान है स्पेशल

बता दे कि विष्णु विशाल साउथ के सुपरस्टार हैं जिन्हे आखिरी बार ऐश्वर्या रजनीकांत द्वारा निर्देशित फिल्म लाल सलाम में देखा गया था। इस फिल्म में रजनीकांत, विक्रांत, सेंथिल और केएस रविकुमार जैसे स्टार्स देखने को मिला था। वहीं दूसरी तरफ Jwala Gutta टॉप बैडमिंटन खिलाड़ी और अर्जुन अवॉर्ड विनर है जिनकी शादी 2021 में हुई थी। अप्रैल में उन्होंने अपने बेटी का इस दुनिया में स्वागत किया है जिसके नामकरण समारोह में Aamir Khan ने खास भूमिका निभाई है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories