Home मनोरंजन Gauri Spratt से पहले Aamir Khan के इस रिलेशनशिप और नाजायज बच्चे...

Gauri Spratt से पहले Aamir Khan के इस रिलेशनशिप और नाजायज बच्चे का हुआ पर्दाफाश, Faizal Khan के दावे को सुन बोले यूजर ‘दुश्मन ना करे…’

Aamir Khan: आमिर खान को लेकर उनके भाई ने कई खुलासे और इस दौरान उन्होंने कहा कि रीना दत्ता के साथ शादी के दौरान आमिर खान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी था। इससे उन्हें एक नाजायज बच्चा भी है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Aamir Khan
Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: आमिर खान उनके भाई फैसल खान के बीच रिश्ता अक्सर विवादों की वजह रही है। फैमिली की तकरार अक्सर बाहर भी आती है जो हर बार सनसनी मचा देती है लेकिन इस सबके बीच Aamir Khan को लेकर Faisal Khan ने जो कहा उसने लोगों को हैरान कर दिया है। मीडिया के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने कई खुलासा किए लेकिन मिस्टर परफेक्शनिस्ट की शादी को लेकर कुछ ऐसा कहा गया जो फिलहाल चर्चा में है। फिल्हाल गौरी स्प्रैट के साथ रिलेशन में रह रहे आमिर खान को लेकर भाई ने कहा कि रीना दत्ता के साथ उनकी शादी खराब हो गई थी और वह जेसिका के साथ रिलेशनशिप में थे।

Aamir Khan के एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का भाई ने किया खुलासा

आमिर खान को लेकर इंटरव्यू में फैसल खान ने दावा किया कि उनके भाई की शादी रीना दत्ता से हुई थी तब भी उनका अफेयर रहा था। उनके मुताबिक शादीशुदा होने के बावजूद Aamir Khan जेसिका हाइंस नाम की एक महिला के साथ रिलेशनशिप में थे। इतना ही नहीं उनके मुताबिक दोनों का एक बच्चा भी है। जेसिका की बात करें तो वह एक ब्रिटिश एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डायरेक्टर और लेखिका भी है। वहीं Faisal Khan के मुताबिक रीना दत्ता के साथ शादीशुदा होने के बाद भी जहां उनका पहले अफेयर रहा वहीं तलाक के बाद दोनों खुलेआम रिश्ते में थे और उनका एक बेटा भी है।

डबल डेटिंग के दावे को सुन मजे लेने लेने लगे आमिर खान फैंस

फैसल खान के दावे को सुन Aamir Khan के फैंस को तगड़ा झटका लगा है क्योंकि भाई ने एक और भी दावा किया। उनका कहना है कि जेसिका के साथ रिलेशनशिप के दौरान आमिर खान किरण राव को भी डेट कर रहे थे। डबल डेटिंग और नाजायज बेटे को लेकर Faisal Khan ने जो दावे किए वह निश्चित तौर पर काफी शॉकिंग है। इस पर यूजर्स जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा सबका बदला लेगा तेरा फैसल तो एक ने कहा बिग बॉस। एक यूजर ने कहा दुश्मन ना करे भाई ने वह काम किया है तो एक यूजर ने कहा क्या यह ड्रग का सेवन करता है।

आमिर खान की वजह से Faisal Khan ने छोड़ी एक्टिंग

इसके अलावा भी फैसल खान ने Aamir Khan पर कई आरोप लगाए। उनका कहना है कि मेला फिल्म के दौरान उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था लेकिन आमिर खान को जलन होने लगी। फैसल के मुताबिक आमिर में उन्हें एक्टिंग छोड़ देने की सलाह दी और कहा कि एक्टिंग तेरी फिल्ड नहीं है। मिस्टर परफेक्शनिस्ट को लेकर यह दावा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

Exit mobile version