Home मनोरंजन Aamir Khan को क्यों लोग कह रहे ‘ड्रामा क्वीन’, मराठी बोलकर दिल्ली...

Aamir Khan को क्यों लोग कह रहे ‘ड्रामा क्वीन’, मराठी बोलकर दिल्ली तक पहुंचा फैंस का गुस्सा

Aamir Khan: आखिर नगर निगम की वोटिंग के दौरान ऐसा क्या कह गए आमिर खान जिसकी वजह से उन्हें खूब फटकार पड़ रही है। आइए जानते हैं क्यों लोग उठा रहे हैं उन पर सवाल, वीडियो वायरल हो रहा है।

Aamir Khan
Photo Credit- Google Aamir Khan

Aamir Khan: पिछले लंबे समय से हिंदी और मराठी विवाद काफी सुर्खियों में रहा लेकिन यह विवाद अगर आम लोगों तक सिमटकर रहे तो शायद एक खबर रहती है लेकिन जब इसमें खास शख्स की एंट्री होती है तो यह मुद्दा बन जाता है। कुछ ऐसा ही हुआ आमिर खान के साथ जिन्होंने मुंबई नगर निगम समेत महाराष्ट्र में 29 नगर निगम के लिए वोटिंग देने गुरुवार को पहुंचे लेकिन वापस लौटते हुए उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया जिसके बाद एक बार फिर हिंदी और मराठी विवाद गर्म हुआ है। इस पर लोग ट्रोल करते हुए आमिर खान को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

Aamir Khan ने हिंदी बोलने को लेकर क्या कहा

बीएमसी वोटिंग के बाद आमिर खान से रिपोर्टर सवाल करने के लिए जाते हैं तब वह मराठी में बात करते हैं। इसके बाद एक रिपोर्टर ने कहा कि हिंदी में भी बोलिए सर। ऐसे में मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने जो जवाब दिया वह शायद किसी ने उम्मीद नहीं की थी। वह कहते हैं, “हिंदी में यह महाराष्ट्र है भाई।” इसके बाद रिपोर्टर अपनी बात को रखते हुए कहता है कि यह वीडियो दिल्ली में भी देखा जा रहा है। ऐसे में आमिर खान संभलते हैं और फिर वह कहते हैं कि बहुत अच्छा इंतजाम यहां पर नगर निगम ने किया है आप आइए और अपना कीमती वोट दीजिए।”

आमिर खान को ट्रोल करते हुए क्या बोल रहे लोग

वहीं यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग इस ट्रोल करने में पीछे नहीं हैं। जहां एक यूजर ने कहा यह ड्रामा क्वीन है तो एक यूजर ने कहा, “यह महाराष्ट्र है तो यहां हिंदी फिल्में क्यों बनाते हो।” एक यूजर ने कहा यह आमिर खान है या सुनील ग्रोवर। एक यूजर ने कहा क्या एक्टिंग है तो एक ने कहा महाराष्ट्र इंडिया से बाहर है क्या।बाकी यूजर्स भी आमिर खान को ट्रोल कर रहे हैं।

गौरतलब है कि फिलहाल आमिर खान वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल को लेकर चर्चा में है तो वहीं बीते दिन बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी की एक दिन की घोषणा की है जो आमिर खान के प्रोडक्शन में बनने वाली है।

Exit mobile version