Home मनोरंजन Junaid Khan साई पल्लवी की ‘एक दिन’ से आमिर खान ने करवा...

Junaid Khan साई पल्लवी की ‘एक दिन’ से आमिर खान ने करवा ली थू-थू, कॉपी देख लोग बोले ‘कम से कम पोस्टर छोड़ देते’

Junaid Khan: जुनैद खान की फिल्म एक दिन के पोस्ट को देखने के बाद कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने लगे। निश्चित तौर पर आमिर खान के बेटे की इस फिल्म की चर्चा हो रही है क्योंकि इसमें साई पल्लवी दिखाई देने वाली है।

Photo Credit- Google Junaid Khan

Junaid Khan: आमिर खान के बेटे जुनैद खान महाराजा में अपनी एक्टिंग लोगों को हैरान कर चुके हैं लेकिन बड़े पर्दे पर एक बार फिर से वह वापसी करने के लिए तैयार है। इस बार उनकी जोड़ीदार बनी है साई पल्लवी जिनकी फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे बॉलीवुड फैंस को तोहफा मिला है क्योंकि यह उनकी डेब्यू है। इसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। एक दिन को लेकर आमिर खान प्रोडक्शन हाउस ने पहली झलक दिखाते हुए टीजर रिलीज और फिल्म की घोषणा कर दी है। इसे देखने के बाद ट्रोल करते हुए लोग यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कम से कम पोस्टर तो छोड़ देते।

junaid Khan के साथ साई पल्लवी दिखी एक दिन पोस्टर में

जहां तक एक दिन के पोस्टर की बात करें तो जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आ रहे हैं। बर्फ के बीच चेहरे पर स्माइल लिए दिखाई दे रहे हैं जिसके साथ ही लिखा गया है एक प्यार एक चांस और बताया गया कि टीजर कल जारी किया जाएगा। वहीं कैप्शन में जुनैद खान की फिल्म को लेकर कहा गया जिंदगी की उत्तल-पुथल में प्यार तुम्हें ढूंढ लेगा एक दिन।

जुनैद खान की एक दिन की क्यों शुरू हुई ट्रोलिंग

जहां बात करें जुनैद खान की एक दिन की तो यह 2016 की थाई फिल्म वनडे का रीमेक बताया जा रहा है जो 1 मई 2026 को रिलीज हो सकती है। इसे देखने के बाद यूजर्स बिफरे हुए नजर आ रहे हैं। जहां वन डे के पोस्ट को शेयर करते हुए यूजर्स यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि कम से कम पोस्टर तो छोड़ देते तो वहीं जुनैद खान की फिल्म को लोग पहले ही फ्लॉप बताने लगे हैं। दूसरी तरफ साई पल्लवी की बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर लोग एक्साइटेड दिखे।

जहां तक आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के इस पोस्ट की बात करें तो एक दिन की अनाउंसमेंट के साथ ही यह भी बता दिया है कि यह सुनील पांडे के निर्देशन में बनने वाली है जिसे स्नेहा देसाई और स्पंदन मिश्रा ने लिखा है। मंसूर खान आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा यह प्रोड्यूस है जिसमें जुनैद खान और साई पल्लवी नजर आएंगे।

Exit mobile version