शुक्रवार, दिसम्बर 12, 2025
होममनोरंजनAbhishek Bachchan: बेटा होकर भी बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखी अमिताभ...

Abhishek Bachchan: बेटा होकर भी बड़े पर्दे पर कभी नहीं देखी अमिताभ बच्चन की यह फिल्म, ऐश्वर्या राय संग अटकलों के बीच जानिए बड़ा खुलासा

Date:

Related stories

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन ने बीते दिन ऐश्वर्या राय संग तनातनी की अफवाहों को लेकर पहली बार बात करते हुए बताया कि आखिर इस दौरान आराध्या बच्चन का किस तरह का रिएक्शन था। इस सब के बीच अभिषेक बच्चन ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पिता अमिताभ बच्चन की फिल्म अब तक नहीं देखी है जो ब्लॉकबस्टर रही है। इसके साथ ही जूनियर बच्चन ने अपना सपना बताया। आइए जानते हैं डिवोर्स रुमर्स को लेकर आराध्या बच्चन के रिएक्शन के बाद आखिर किस पोस्ट को लेकर चर्चा में आ गए हैं अभिषेक बच्चन जो देखकर शायद आपको भी हैरानी हो सकती है। आइए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है जिसका खुलासा खुद अभिषेक बच्चन ने किया है।

शोले फिल्म को लेकर Abhishek Bachchan ने क्या कहा

दरअसल अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर शोले के एक पोस्ट को शेयर किया है जिसके साथ ही इस बात की भी जानकारी दी किया एक बार फिर से 12 दिसंबर को सिनेमाघर में रिलीज हो रही है। रमेश सिपी की यह फिल्म सिनेमाघर में पहले भी धमाका कर चुकी है। एक बार फिर इसकी रिलीज को लेकर जानकारी देते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा कि उन्होंने इसे कभी भी बड़े पर्दे पर नहीं देखा है। शोले को लेकर पोस्ट करते हुए अभिषेक बच्चन ने कहा, “सबसे अच्छी कहानी जो कभी नहीं बताई गई शोले को बड़े पर्दे पर पूरी शान से देखने का इंतजार नहीं कर सकता। मैंने शोले को कभी बड़े पर्दे पर नहीं देखा है।”

क्या अमिताभ बच्चन की शोले को कभी नहीं देख पाए अभिषेक बच्चन

इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा कि उन्होंने इस फिल्म को सिर्फ वीएचएस और डीवीडी पर देखा है। यह जिंदगी भर का सपना रहा है। ऐसे में अमिताभ बच्चन की शोले को लेकर अभिषेक बच्चन ने यह बता दिया कि उन्होंने कभी इसे सिनेमाघरों में एंजॉय नहीं किया है लेकिन 12 दिसंबर को अभिषेक बच्चन का यह सपना पूरा हो सकता है जब वह अपने पिता की ब्लॉकबस्टर फिल्म को सिनेमाघर में एंजॉय कर सकते हैं।

ऐश्वर्या राय संग जारी अफवाहों पर क्या बोले अभिषेक बच्चन

गौरतलब है कि ऐश्वर्या राय संग बीते कुछ समय से तनातनी की अफवाहें लगातार सुर्खियों में रही जिस पर बीते दिन अभिषेक बच्चन ने प्रतिक्रिया दी और बताया कि आराध्या बच्चन इन खबरों को कैसे डील करती है। अभिषेक बच्चन ने कहा मुझे नहीं लगता है कि उसे इन सभी चीजों में कुछ दिलचस्प भी होती है क्योंकि उसकी मां ने पहले ही उसे बता दिया है कि इनमें सब सच नहीं होते हैं। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने यह भी कहा कि 14 साल की आराध्या के पास अभी उनका पर्सनल फोन नहीं है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories