Home मनोरंजन ‘सब दे दिया अपनों के…’ Housefull 5 एक्टर Abhishek Bachchan ने की...

‘सब दे दिया अपनों के…’ Housefull 5 एक्टर Abhishek Bachchan ने की लापता होने की बात! क्यों ट्रोल होने लगे Aishwarya Rai के पति

Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन ने खुद को लापता होने की बात कह कर बुरे फंस गए. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के मायने क्या है यह तो हाउसफुल 5 एक्टर ही जाने लेकिन इसे लेकर लोग चटकारे लेने में पीछे नहीं हैं।

Photo Credit- Google Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन जो हाल ही में हाउसफुल 5 में नजर आए थे उनकी एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया लेकिन इस सबके बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट लिखा जिसके बाद लोगों के बीच गहमागहमी तेज हो गई। हालांकि कुछ लोग ऐसे हैं जो इस पोस्ट को देखने के बाद सिर्फ चटकारे ले रहे हैं लेकिन हैरान कर देने वाले पोस्ट को लेकर कुछ यूजर्स सोच में भी पड़ गए। आखिर इस पोस्ट के क्या मायने हैं यह तो Aishwarya Rai के पति Abhishek Bachchan ही जाने लेकिन इसे देखकर सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। आइए जानते हैं आखिर क्या बोले अभिषेक बच्चन जिसकी हो रही है चर्चा।

हाउसफुल 5 एक्टर Abhishek Bachchan के इस पोस्ट के क्या हैं मायने

अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, “कभी-कभी खुद से मिलने के लिए सबसे मिसिंग होना पड़ता है।” तो वहीं इस पोस्ट में उन्होंने कहा, “मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में खुद को फिर से पाना चाहता हूं जो कुछ भी था सब दे दिया अपनों के लिए, अब जरा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।” हाउसफुल 5 एक्टर का यह पोस्ट वैसे समय में चर्चा में है जब हाल ही में उनकी फिल्म धमाल मचा रही है।

Aishwarya Rai से हटके यूजर्स ने अभिषेक बच्चन का उड़ाया मजाक

ऐश्वर्या राय के पति Abhishek Bachchan के इस पोस्ट को देखकर एक यूजर ने कहा यह न्यू अमिताभ बच्चन है तो एक ने कहा, “सारी प्रॉपर्टी डोनेट कर दो और अपना सरनेम भी हटा लो फिर लापता होकर देखो पता चल जाएगा कि आप कौन हो।” एक यूजर ने कहा वाह एक नंबर तो एक ने कहा तो हाउसफुल 5 नहीं करनी चाहिए थी ना। एक ने कहा रेखा जी के वहां शिफ्ट हो जो कुछ दिन के लिए तो एक ने लिखा आज मेरे में भी यह बात आ रही थी और आपने लिख दी तो कुछ यूजर्स इस गहन सोच को देखकर बातें बनाने लगे हैं।

Exit mobile version