Abhishek Bajaj: बीते वीकेंड के वार पर बिग बॉस 19 में सलमान खान की तरफ से अभिषेक बजाज से एक्स को लेकर हर बार मजे लिए जाते हैं जिसके बाद वह काफी नर्वस नजर आते हैं। इस सब के बीच बीते दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ जब एक बार फिर सलमान ने एक्स का जिक्र किया तो अभिषेक बजाज के तोते उड़ गए। उन्होंने जिस तरह की प्रतिक्रिया बाद में गौरव खन्ना से दी यह देख आकांक्षा जिंदल शॉक्ड रह गई और कहा कि इसकी वोकैबलरी में शर्म नहीं है। बिग बॉस 19 को लेकर इस बार आकांक्षा जिंदल ने जो प्रतिक्रिया दी है वह देखकर निश्चित तौर पर आपको हैरानी हो सकती है जहां उन्होंने अभिषेक बजाज को झूठा कहा है।
आखिर क्यों टूटा अभिषेक बजाज और आकांक्षा जिंदल का रिश्ता
आकांक्षा जिंदल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए एक लंबे कैप्शन में दिल की बात कही है जहां गौरव खन्ना बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज से यह कहते हुए नजर आते हैं कि बोलना मानना कि हां मेरा वह था किस्सा खत्म हो गया। इस पर अभिषेक बजाज कहते हैं कि मुझे तो पता भी नहीं है कि कौन एक्स है। इसके बाद इस वीडियो को देखकर आकांक्षा जिंदल चुप नहीं रहती है और कहती है, “वह अच्छा होने का सिर्फ नाटक करता है और वही कहता है जो लोग सुनना चाहते हैं। वह अपनी जिंदगी में सिर्फ चीजों को छुपाता आया है और यही वजह है कि हमारा तलाक हुआ उसने मुझे दुख पहुंचाया और मेरे साथ कई और महिलाओं को।”
झूठ बोलकर ऑडिएंस और सलमान खान को क्या Abhishek Bajaj कर रहे गुमराह
इतने पर ही आकांक्षा जिंदल नहीं रुकती है और वह बिग बॉस 19 के इस वीडियो के साथ कहती है कि “वह झूठ बोलने से पहले सलमान सर के सामने भी हिचका नहीं। अपनी वास्तव उम्र से लेकर शादीशुदा स्टेटस तक उसने जो कहा वह सबसे बड़ा झूठा है। नेशनल टीवी पर ऑडियंस को गुमराह करना 15 साल में अभिषेक का पैटर्न कभी भी नहीं बदला है और वह वही गेम खेल रहा है घर में भी 21 साल के लड़के का। शर्म उसकी वोकैबलरी में नहीं है। मैं यहां कोई ड्रामा या बदले के लिए नहीं हूं सिर्फ मुखर होकर सच बताना चाहती हूं।”
बिग बॉस 19 में फिलहाल अभिषेक बजाज की शादीशुदा जिंदगी चर्चा में है। ऐसे में क्या ट्विस्ट आते हैं देखना दिलचस्प है क्योंकि कुछ लोगों का कहना है कि शायद आकांक्षा जिंदल बिग बॉस 19 में वाइल्ड कार्ड के तौर पर दिखेंगी।






