Home मनोरंजन Abir Gulaal विवाद के बीच फवाद खान और वाणी कपूर ने ‘खुदाया...

Abir Gulaal विवाद के बीच फवाद खान और वाणी कपूर ने ‘खुदाया इश्क’ से हेटर्स को भी बनाया फैन! देखते ही लोग बोल उठे ‘मास्टरपीस’

Abir Gulaal: अबीर गुलाल फिल्म खुदाया इश्क जारी किया गया है जिस गाने में फवाद खान के साथ वाणी कपूर की केमिस्ट्री देख लोग इसे मास्टर पीस बता रहे हैं। इसके साथ ही अरिजीत सिंह की आवाज का भी जादू देखने को मिला।

Photo Credit- Screen Grab From Youtube Abir Gulaal

Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर Fawad Khan फिलहाल Vaani Kapoor के साथ ‘अबीर गुलाल’ फिल्म को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। जहां एक तरफ फैंस इस रोमांटिक लव स्टोरी को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं तो हेटर्स उन्हें ट्रोल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। दरअसल कुछ लोगों को पाकिस्तानी एक्टर का बॉलीवुड में काम करना पसंद नहीं आ रहा है। जब Abir Gulaal का पहला गाना ‘खुदाया इश्क’ जारी किया गया जो निश्चित तौर पर हेटर्स भी फैन हो गए हैं और तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। लोग इसे मास्टर पीस बता रहे हैं।

खुदाया इश्क सॉन्ग देख अबीर गुलाल को लेकर फवाद खान को ट्रोल करने वाले रह जाएंगे अवाक

Credit- Saregama Music

‘खुदाया इश्क’ सॉन्ग की बात करें तो Abir Gulaal फिल्म की झलक इसमें दिखाई देती है। जहां Fawad Khan और वाणी कपूर की केमिस्ट्री निश्चित तौर पर जानलेवा है। यह आपको प्यार की एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए काफी है। इसे देखने के बाद निश्चित तौर पर फिल्म को लेकर आपकी बेताबी बढ़ जाएगी। हेटर्स फवाद खान को लेकर कंट्रोवर्सी भूल जाएंगे। यह मान बैठेंगे कि Vaani Kapoor के साथ इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर से बेहतर विकल्प नहीं हो सकता था जहां दोनों प्यार में खोए हुए नजर आ रहे हैं।

अबीर गुलाल सॉन्ग खुदाया इश्क से छा गए फवाद खान और अरिजीत सिंह

खुदाया इश्क सॉन्ग में ‘Abir Gulaal’ स्टार्स Fawad Khan और वाणी कपूर की केमिस्ट्री के साथ-साथ अरिजीत सिंह की आवाज का भी जादू देखने को मिला। गाने को चार्ट बस्टर बनाने में इस सिंगर ने कोई कमी नहीं रहने दी है। यूजर्स अरिजीत सिंह की आवाज और फवाद के साथ Vaani Kapoor की कैमिस्ट्री देखने के बाद ‘अबीर गुलाल’ सॉन्ग खुदाया इश्क को मास्टरपीस बता रहे हैं। इसके अलावा भी लोग तारीफ करते दिख रहे हैं।

क्यों हो रहा Abir Gulaal एक्टर फवाद खान को लेकर बवाल

बता दे कि अबीर गुलाल फिल्म 9 मई को सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। जब से इसकी पहली झलक दिखाई गई तभी से कुछ लोग इसे ट्रोल करने में पीछे नहीं है। दरअसल यूजर्स के एक वर्ग को यह पसंद नहीं आया कि बॉलीवुड फिल्म में पाकिस्तानी एक्टर हो। इस वजह से कम बैक को लेकर लगातार बवाल जारी है लेकिन ‘खुदाया इश्क’ सॉन्ग से एक बार फिर फिल्म चर्चा में है।

Exit mobile version