Daaku Maharaaj: गणतंत्र दिवस से पहले नंदमुरी बालकृष्ण की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘डाकू महाराज’ 24 जनवरी को हिन्दी भाषा में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म में Nandamuri Balakrishna और Urvashi Rautela की बोल्ड केमिस्ट्री काफी धमाल मचाए हुए है। इसके साथ ही Bobby Deol की एक विलेन के रुप में एक्टिंग काफी सराही जा रही है। ये फिल्म लगभग 100 करोड़ की लागत से बनी हुई है। जिसमें एक्शन के साथ रोमांस और इमोशनल एंगल सबकुछ एक साथ देखने को मिल रहा है।
इस दिन रिलीज हो रहा Daaku Maharaaj का हिन्दी वर्जन
तेगलू सहित अन्य भाषाओं में इस फिल्म को 12 जनवरी को रिलीज किया गया था। इन 10 दिनों में फिल्म अभी तक 81.35 करोड़ कमा चुकी है।
Watch Post
इसके साथ ही Daaku Maharaaj Box Office Collection Day 10 अभी तक 1.40 करोड़ तक पहुंच गया है। ऐसे में अगर हिन्दी डब वर्जन इस फिल्म का रिलीज होता है तो और भी ज्यादा कमाई कर सकता है। फिल्म के हिन्दी वर्जन को 24 जनवरी को रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी viralbhayani ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है। इसके साथ ही लिखा है कि, ‘डाकू महाराज’ 24 जनवरी को हिंदी डब में रिलीज होने के लिए तैयार है। डाकू महाराज ने साउथ में अपनी ब्लॉकबस्टर रिलीज के बाद 24 जनवरी को हिंदी डब रिलीज के जरिए रिकॉर्ड तोड़ा जाएगा । सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला ने नए रिकॉर्ड बनाएंगे।
डाकू महाराज के हिन्दी वर्जन से मेकर्स को खास उम्मीद
आपको बता दें, Daaku Maharaaj फिल्म को सिथारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज ने फॉर्च्यून फोर सिनेमा के साथ मिलकर बनाया है। इसके साथ ही फिल्म में अहम भूमिका मेकर्स आदित्य भाटिया और अतुल रजनी और बॉबी कोली की है। इसमें नंदमुरी बालकृष्ण और उर्वशी रौतेला की बोल्ड केमिस्ट्री के साथ बॉबी देओल की विलेन वाली एक्टिंग की खूब चर्चा है। ऐसे में अब ये देखना दिलचस्प होगा कि, 24 जनवरी को रिलीज होने वाला इसका हिंदी वर्जन कितना कलेक्शन कर पाता है।