Home मनोरंजन Ahaan Panday के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने बयां किए जज्बात, लोग...

Ahaan Panday के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने बयां किए जज्बात, लोग बोले- ‘क्या ये सिर्फ दोस्त हैं’

Ahaan Panday: अहान पांडे के जन्मदिन पर अनीत पड्डा ने एक पोस्ट के साथ अपने दिल की बात कहती हुई नजर आई जिसे देखकर यूजर्स मजे लेने लगे। उनकी बॉन्डिंग की तारीफ करते हुए दिख रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या कहा सैयारा एक्ट्रेस ने जो चर्चा में है।

Ahaan Panday
Photo Credit- Google Ahaan Panday

Ahaan Panday: 2025 की सबसे पॉपुलर और सक्सेसफुल एक्टर्स की बात करें तो उसमें अहान पांडे का नाम लिस्ट में शुमार है। ऐसे में 23 दिसंबर को वह अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। यह जन्मदिन उनका खास है क्योंकि इस साल उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा से ही चमकता सितारा बन चुके हैं। फैंस उन्हें जमकर बर्थडे की शुभकामनाएं दे रहे हैं लेकिन सबके बीच लोगों का ध्यान तो अनीत पड्डा के इंस्टाग्राम पोस्ट में खींचा है जहां उन्होंने अहान पांडे की कई अनसीन झलकियां शेयर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी दिल की बात की और एक बार फिर उनके रिश्ते को लेकर कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं।

Ahaan Panday को लेकर अनीत पड्डा ने की तारीफ

दरअसल कई अनसीन झलक शेयर करते हुए अनीत पड्डा ने अहान पांडे को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और ऐसे में उन्होंने लिखा, “मैंने भविष्य देखा है। मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम ज़ोर से हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को देखकर सोच में खो जाती हैं, जो अपने पौधों को पानी दे रही है, अनजान। मैंने तुम्हारे नोटपैड में लिखी बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे मन की सोच, दुर्लभ और जादुई बातें होती हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलना, जो रोज़मर्रा की चीज़ों में सुंदरता की तलाश में ज़िद्दी है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है।”

अहान पांडे संग अनीत पड्डा के रिश्ते की खूबसूरती

अनीत पड्डा इतने पर नहीं रुकती हैं और वह कहती है, “मैंने अपने मम्मी-पापा को तुम पर बहुत भरोसा करते देखा है, प्यार से मुस्कुराते हुए जब वे पूछते हैं “आहान किवेन ऐ? ठीक है ना?” हर वीडियो कॉल पर। मैंने डेन आंटी को हर बार रोते देखा है जब वह उस पोस्टर पर आपका चेहरा देखती हैं। अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा पर अविश्वास के साथ गर्व – उस आदमी पर जिसे उन्होंने पाला-पोसा। मैंने एक अजनबी को आपसे बात करने के बाद एक बेहतर दिन बिताते देखा है। मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर 2 बजे ठीक आपसे अपनी दैनिक चैट के लिए इंतजार करते देखा है। मैंने दुनिया को रुक कर आपको घूरते देखा है, इससे पहले कि वह जान पाए कि क्यों।”

अनीत पड्डा के पोस्ट पर अहान पांडे और फैंस ने दी प्रतिक्रिया

अहान पांडे को लेकर अनीत पड्डा आगे कहती हैं कि “इससे पहले कि वह किसी फिल्म स्क्रीन पर अपने सायरा से मिले। आप हमेशा एक स्टार थे, दादी को हमेशा गर्व था। मैंने तब भविष्य देखा था और मैं इसे अब देखता हूं। यह सब सच होने के लिए तैयार है। मुबारक अहाना, मुझे हमेशा आप जैसे व्यक्ति पर गर्व होगा। दुनिया को अपना उपहार देने के लिए धन्यवाद।” वही अहान पांडे ने इस पोस्ट को देखने के बाद लिखा, “कोई शब्द नहीं है कि मैं क्या महसूस कर रहा हूं इसे पढ़ने के बाद।” लोग भी मजे लेने में पीछे नहीं रहे। एक ने कहा क्या यह सिर्फ दोस्त हैं तो एक यूजर ने कहा नो नजर प्लीज। एक ने कहा खूबसूरत कहानी तो एक यूजर ने कहा ये प्यार में हैं।

गौरतलब है कि 2025 में मोहित सूरी की फिल्म सैयारा जिसने भारत में 500 करोड़ से ज्यादा की कमाई की। इसमें अहान पांडे और अनीत फैंस के बीच छाए हुए हैं।

Exit mobile version