Aishwarya Rai: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 11 अक्टूबर को जन्मदिन था और इस खास मौके पर उनकी बहू ऐश्वर्या राय ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बर्थडे विश किया। इस सबके बीच लोगों का ध्यान इस बात ने खींचा कि एक्ट्रेस ने अपने ससुर और बेटी आराध्या बच्चन की पुरानी तस्वीर शेयर की जिस पर लोग मजे लेने लगे। उनके खराब रिश्ते को लेकर लोग मजे लेने में पीछे नहीं रहे। एक बार फिर बच्चन परिवार के रिश्ते को लेकर लोग बातें बना रहे हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने लोगों का ध्यान खींचा है और यह चर्चा में है।
अमिताभ बच्चन की फोटो के साथ क्या बोली ऐश्वर्या राय
दरअसल ऐश्वर्या राय ने बेटी आराध्या बच्चन और अमिताभ बच्चन की एक पुरानी तस्वीर शेयर किया जिसमें दादा और पोती एक साथ हैप्पी पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं प्यारे पा दादाजी प्यार और ईश्वर सदैव आशीर्वाद दें।”
Aishwarya Rai को लेकर क्या बोल रहे यूजर्स

हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान जिस चीज ने खींचा वह तस्वीर पुरानी है जिसमें ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या काफी छोटी नजर आ रही है। वहीं इस तस्वीर को देखने के बाद जहां एक यूजर ने कहा, “हमेशा पुरानी तस्वीर ही अपलोड की जाती है।” एक ने कहा, “आपके सास ससुर तो आपको विश भी नहीं करते सोशल मीडिया पर आप हमेशा क्यों करते हैं। आपके पति के लिए हमेशा उसकी फैमिली पहले आती है आप नहीं।” वहीं कुछ लोग बच्चन परिवार मे खटपट को लेकर ताने मारने लगे।
ऐश्वर्या राय की शादी अभिषेक बच्चन से 2007 में हुई थी लेकिन बीते कुछ समय से उनके बीच अनबन की खबरें आ रही है लेकिन खास अंदाज में कपल ने इस बात पर पूर्ण विराम लगा दिया कि उनके बीच कोई भी मतभेद नहीं है। बावजूद इसके लोग बातें बनाने में फिर भी पीछे नहीं रहते हैं।