Home मनोरंजन Aishwarya Rai ने आराध्या संग फोटो दिखाकर पिता को किया बर्थडे विश...

Aishwarya Rai ने आराध्या संग फोटो दिखाकर पिता को किया बर्थडे विश तो क्यों महिमा चौधरी की हुई फजीहत, जानें क्या हो गई गलती

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय के इमोशनल पोस्ट को देखकर महिमा चौधरी ने कुछ ऐसा कहा है जो सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी और लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

Photo Credit- Google Aishwarya Rai

Aishwarya Rai: ऐश्वर्या राय की जिंदगी में निधन के बाद भी उनके पिता कृष्णाराज राय किस कदर मायने रखते हैं यह वह खुद कई दफा बता चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए अपनी फिलिंग्स बताती है। उन्होंने एक पोस्ट के साथ अपने पिता को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी लेकिन आराध्या बच्चन की फोटो देखकर महिमा चौधरी कंफ्यूज हो गई और उन्होंने कुछ ऐसा लिखा जिस पर लोग उन्हें ट्रोल करने लगे हैं। आइए जानते हैं ऐश्वर्या राय का यह पोस्ट क्यों चर्चा में है।

फोटोज को शेयर कर ऐश्वर्या राय ने पिता पर लुटाया प्यार

दरअसल ऐश्वर्या राय ने 4 तस्वीरें शेयर की है जहां पहली तस्वीर में छोटी आराध्या को उनके नानू किस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान ऐश्वर्या राय भी नजर आई। दूसरी तस्वीर में आराध्या और ऐश्वर्या उनके पिता की तस्वीर को प्रणाम करते हुए दिख रहे हैं। एक और तस्वीर में ऐश्वर्या अपने पिता के आगे गमगीन नजर आ रही है तो अंतिम फोटो में एक बार फिर ऐश्वर्या आराध्या और उनके पिता नजर आ रहे हैं जिसमें उनकी खास बॉन्डिंग झलक रही है।

कैपश्न से ऐश्वर्या राय हुई इमोशनल

इन फोटोज को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो प्यारे डैडी अजाआ हमारे अभिभावक देवदूत आपसे हमेशा प्यार करते हैं। आप के असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद क्योंकि हमारी आराध्या 14 साल की हो गई।” इस दौरान ऐश्वर्या राय कई लवली इमोजी शेयर करती हुई दिखी है।

Aishwarya Rai की फोटो पर महिमा चौधरी से क्या हो गई गलती

ऐश्वर्या राय की फोटो देखने के बाद जहां यूजर्स इसे पसंद कर रहे हैं और 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं लेकिन महिमा चौधरी का कमेंट चर्चा में है। जहां उन्होंने लिखा, “आराध्या को जन्मदिन की शुभकामनाएं आशीर्वाद।” वहीं महिमा चौधरी के इस कमेंट को देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे। इस पर लोग अच्छे से पढ़ने की सलाह दे रहे हैं और उनका कहना है कि उनके नानू का जन्मदिन है ना कि आराध्या का।

2017 में एक्ट्रेस के पिता हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए लेकिन आज भी उनके बर्थ और डेथ एनिवर्सरी को कभी नहीं भूलती है।

Exit mobile version