Ajay Devgn: 13 साल बाद सन ऑफ सरदार के सिक्वल सन ऑफ सरदार 2 से अजय देवगन फैंस को गुदगुदाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। एक के बाद एक अपडेट सोशल मीडिया पर वह शेयर करते हुए दिखे हैं जो लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहने दे रही है। वहीं इस सबके बीच Son of Sardaar 2 से एक रोमांटिक सॉन्ग जारी किया गया है। Pehla Tu Duja Tu सॉन्ग को सुनने के बाद अपने जाहिर तौर पर मृणाल ठाकुर और Ajay Devgn की जोड़ी पर प्यार लुटाने के लिए मजबूर हो जाएंगे। यह निश्चित तौर पर खास है जो फैंस को फ्रेश फिलिंग्स दे सकती है।
Son of Sardaar 2 Song Pehla Tu Duja Tu में अजय देवगन का दिखा Mrunal Thakur संग गजब रोमांस
पहला तू दूजा तू सॉन्ग में Ajay Devgn का मृणाल ठाकुर के साथ रोमांस वाकई दिल को जीत लेने वाला है और दोनों की जोड़ी जिस तरह से धमाका कर रही है वह वाकई कमाल का है। इस सॉन्ग से Mrunal Thakur ने एक बार फिर से खुद को साबित किया है। अजय देवगन अपने काम को लेकर किस कदर डेडीकेटेड है यह बताने की जरूरत नहीं है। यही वजह है कि Son of Sardaar 2 Song Pehla Tu Duja Tu लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इसकी तारीफ कर रहे हैं।
Ajay Devgn के सन ऑफ सरदार 2 सॉन्ग पहला तू दूजा तू के डांस ने बटोर ली लाइमलाइट
Son of Sardaar 2 Song Pehla Tu Duja Tu से लोगों को अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की जोड़ी खूब पसंद आ रही है। कहने में कोई शक नहीं है कि दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब है लेकिन इस सब के बीच लोगों का ध्यान Ajay Devgn के डांस ने खींचा है जिसके बाद यूजर्स मजेदार कमेंट करते दिखे हैं। जहां एक यूजर ने कहा न्यू स्टेप अनलॉक्ड तो बाकी यूजर्स भी अजय देवगन के डांस की तारीफ करते हुए दिखे हैं जो वाकई काफी यूनिक है।
सन ऑफ सरदार 2 सॉन्ग पहला तू दूजा तू को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, “पहला भी तू आखरी भी तू।” बता दे कि यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनने वाली यह फिल्म Ajay Devgn, ज्योति देशपांडे के प्रोडक्शन में बनाई गई है जिसमें अजय मृणाल के अलावा रवि किशन संजय मिश्रा मुख्य किरदार में हैं।