Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ajey The Untold Story of a Yogi Trailer में अनंत जोशी कर...

Ajey The Untold Story of a Yogi Trailer में अनंत जोशी कर देंगे आपको भावुक, Yogi Adityanath से प्रेरित कहानी में निरहुआ बोले ‘गंगा अब बहेगी’

Ajey The Untold Story of a Yogi: अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी का ट्रेलर जारी किया गया जिसमें योगी के सफर को देख आप इमोशनल भी हो सकते हैं। वहीं निरहुआ के डायलॉग से लेकर अनंत जोशी की एक्टिंग आपके दिल को छू लेने के लिए काफी है।

Ajey The Untold Story of a Yogi
Photo Credit- Instagram Ajey The Untold Story of a Yogi

Ajey The Untold Story of a Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से प्रेरित अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी की रिलीज में तमाम मुश्किलें आई लेकिन Yogi Adityanath की यह कहानी उनके चाहने वालों को क्रेजी बना सकती है जिसे फिल्म में दिखने की कोशिश की गई। Ajey The Untold Story of a Yogi Trailer वाकई काफी दिलचस्प है जिसमें अनंत जोशी से लेकर परेश रावल और दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कमाल का काम किया है। सिनेमाघरों में यह क्या धमाल करती है यह देखना खास होने वाला है।

निरहुआ का भी अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी ट्रेलर में दमखम

Ajey The Untold Story ट्रेलर को शेयर करते हुए लिखा गया, “केसरिया के पीछे छुपी है एक ज्वाला, अब देखो वह कहानी जिसने इतिहास बदल डाला।” वहीं ट्रेलर की शुरुआत एक समाचार से होती है जहां कहा जाता है कि “अभी-अभी सूचना मिली है कि उत्तर प्रदेश के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोरखपुर में कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है।” वहीं पत्रकार बने हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ की झलक दिखाई देती है जहां उनका एक डायलॉग होता है, “गंगा तो अब बहेगी।” पूरे ट्रेलर है ट्विस्ट टर्न से भरपूर है।

Ajey The Untold Story of a Yogi में रुला देगी Yogi Adityanath से प्रेरित कहानी

वहीं अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी में Anant Joshi का एक डायलॉग होता है, “मेरा बैठना आपके यहां तक ले आया सोचिए जिस दिन मैं खड़ा हो गया आपका क्या होगा।” रविंद्र गौतम द्वारा निर्देशित Ajey The Untold Story of a Yogi 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है लेकिन ट्रेलर देखने के बाद इतना तो तय है कि इसमें राजनीतिक पहलू के साथ-साथ एक इमोशनल कहानी। एक योगी के सफर को दिखाया गया है जो समाज के लिए लड़ रहा है और सिस्टम तक से पंगा ले लेता है। सीएम योगी आदित्यनाथ की जिंदगी से आधारित अजय द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ अ योगी ट्रेलर वाकई जबरदस्त है।

Exit mobile version