Home मनोरंजन Akhanda 2 Release Date: कब होगा फैंस का इंतजार खत्म! 230 करोड़...

Akhanda 2 Release Date: कब होगा फैंस का इंतजार खत्म! 230 करोड़ के बजट में बनी नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म क्या हो पाएगी ‘ब्लॉकबस्टर’

Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 रिलीज डेट पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार इसे लेकर क्रेज के बीच यह चर्चा है लेकिन क्या है इसकी रिलीज को लेकर लेटेस्ट अपडेट आइए जानते हैं।

Akhanda 2 Release Date
Photo Credit- Google Akhanda 2 Release Date

Akhanda 2 Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन एन मौके पर हाई कोर्ट की तरफ से यह फैसला लिया गया और फिल्म की रिलीज तारीख को पोस्टपोन कर दी गई। इस सबके बीच कहा जा रहा है कि मेकर्स अब इरॉस के साथ चल रहे कंट्रोवर्सी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है और बकाए का भुगतान करने के बाद जल्दी फिल्म की रिलीज तारीख की घोषणा कर सकते हैं। इसके साथ ही बीते दिन मेकर्स की तरफ से अखंडा 2 रिलीज डेट को लेकर जो कहा गया वह दिखाने के लिए काफी है कि नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म जल्द आ सकती है।

230 करोड़ कमाने की पड़ेगी नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 को जरूरत

अखंडा 2 रिलीज डेट से हटके अगर फिल्म के बजट की बात करें तो कहा जा रहा है कि 230 करोड़ में यह बनी है। ऐसे मे नंदमुरी बालकृष्ण को सिनेमाघर में अपना दबदबा बरकरार रखने और फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने के लिए काफी मेहनत करने की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि अगर यह 230 करोड नहीं कमाती है तो फिल्म का बुरा हाल हो सकता है। मेकर्स द्वारा लगाए गए पैसे भी हाथ नहीं आ पाएंगे।

क्या है Akhanda 2 Release Date को लेकर विवाद

गौरतलब है कि अखंडा को लोगों ने खूब प्यार दिया था और ऐसे में अखंडा 2 को लेकर भी क्रेज है लेकिन कंट्रोवर्सी के बाद यह क्या मोड़ लेती है यह देखना अलग हो सकता है। दरअसल एरोस इंटरनेशनल के द्वारा निर्माता पर इज आरोप लगाया गया है कि उन्होंने 28 करोड़ भगाए के साथ 14% व्याज का भुगतान नहीं गया है। ऐसे में कोर्ट से इसकी रिलीज पर रोक लगाने की अपील की गई थी।

अखंडा 2 रिलीज डेट पर क्या है मेकर्स का कहना

बोयापति श्रीनू के निर्देशन में बनने वाली अखंडा 2 रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमने अखंडा 2 को बड़े पर्दे पर लाने की पूरी कोशिश की है, लेकिन हमारी बहुत कोशिशों के बावजूद, कभी-कभी, सबसे अनएक्सपेक्टेड चीजें हो जाती हैं, और बदकिस्मती से, यह वही समय है। हम दुनिया भर के सभी फैंस और सिनेमा लवर्स से दिल से माफी मांगते हैं जो इतनी बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे थे। हम इस मुश्किल समय में हमारे साथ खड़े रहने के लिए अपने प्यारे ‘गॉड ऑफ मासेज नंदमुरी बालकृष्ण और बोयपति श्रीनू गारू के हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। अखंडा 2 जब भी आएगी, धमाल मचा देगी…बहुत जल्द एक नई ब्लॉकबस्टर डेट के साथ आ रही हैहै”

नंदमुरी बालकृष्ण की अखंडा 2 रिलीज डेट को लेकर घोषणा का लोग इंतजार करते हैं। बहुत जल्द कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है जिस पर लोगों की नजरे बनी रहेगी।

Exit mobile version