Home Viral खबर Akon Viral Video: शर्मनाक! एकॉन के पैंट उतारने को अस्वीकरणीय बता रहे...

Akon Viral Video: शर्मनाक! एकॉन के पैंट उतारने को अस्वीकरणीय बता रहे फैंस, बेंगलुरु इवेंट के इस वीडियो को मिल चुके 6 मिलियन व्यूज

Akon Viral Video: एकॉन के साथ बेंगलुरु में जो किया गया वह देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भड़के हुए दिखाई दे रहे हैं। सरेआम सिंगर की पैंट उतारने को बताया जा रहा है शर्मनाक। आइए जानते हैं क्यों यह वीडियो हो रहा है धड़ल्ले से वायरल।

Photo Credit- Screen Grab From Instagram Akon Viral Video

Akon Viral Video: फैंस के बीच उनके पसंदीदा हस्तियों को लेकर एक अलग ही जुनून देखा जाता है लेकिन यह जुनून कभी-कभी हद पार कर जाती है और इसका खामियाजा उनके चहेते को भुगतना पड़ता है। एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां अमेरिकन सिंगर एकॉन के साथ भारत में कुछ ऐसा हुआ जिसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है।एकॉन वायरल वीडियो में आप देख सकते कि किस तरह से फैंस ने बदतमीजी की हद पार करते हुए उनके साथ कुछ ऐसा किया जो शायद वह कभी नहीं भूल सकते हैं। यही वजह है कि इस वीडियो को 5.8 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Akon Viral Video में देखें कैसे फैंस ने पैंट पर किया अटैक

एकॉन वायरल वीडियो की बात करें तो यहां आप देख सकते हैं कि किस तरह एकॉन लाइव कंसर्ट में गाना गा रहे है। र इस दौरान गुएटा के सेक्सी बिच पर लाइव परफॉर्म करते-करते वह वीआईपी स्टेज से फैंस के बीच पहुंच जाते हैं। हालांकि उनकी यह गलती उन पर भारी पड़ जाती है फैंस की दीवानगी कुछ हद तक बढ़ जाती है कि एक्साइटमेंट में वह यह भी नहीं सोचते हैं और उनकी पैंट तक उतार देते हैं। हालांकि इस दौरान अमेरिकी सिंगर ने खुद को जिस तरह से संभाला वह वाकई काबिले तारीफ है।

एकॉन के सपोर्ट में आए यूजर्स ने बताया अविश्वसनीय

वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह से एकॉन फैंस के बीच घूमते हुए नजर आ रहे हैं। वह उनसे मिलते भी है और अपनी पैंट भी संभालते हुए दिखाई देते हैं लेकिन उनकी आवाज बंद नहीं होती है। वह अपने लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देते हैं लेकिन इस तरह किसी सिंगर के साथ बदतमीजी को देखकर उनके फैंस भड़के हुए नजर आ रहे हैं।जहां कुछ लोग इस वीडियो पर मजे लेते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह की घटना शर्मनाक है और किसी के साथ भी नहीं होनी चाहिए। एकॉन वायरल वीडियो को 1 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं तो 6 मिलियन के करीब व्यूज आ चुके हैं लेकिन फैंस के बीच एक अलग ही नाराजगी नजर आ रही है।

Exit mobile version