Home मनोरंजन ‘कंबल’ में सर्दी नहीं जाने पर Akshara Singh करने लगी ब्लैक ड्रेस...

‘कंबल’ में सर्दी नहीं जाने पर Akshara Singh करने लगी ब्लैक ड्रेस में हॉट डांस, फैंस लेने लगे Pawan Singh को लेकर मजे

Akshara Singh: कंबल सॉन्ग पर धमाकेदार डांस करती नजर आई अक्षरा सिंह, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल। लोग लेने लगे पवन सिंह को लेकर मजे, आइए देखते हैं क्या है इस वीडियो में जिसने मचाई है हलचल।

Akshara Singh
Photo Credit- Instagram Grab From Akshara Singh

Akshara Singh: भोजपुरी की मशहूर हसीना अक्षरा सिंह अक्सर फैंस को दीवाना बना देती है और एक बार फिर Kambal Song पर वह जबरदस्त डांस कर धमाल मचाती हुई नजर आई। ब्लैक हॉट ड्रेस में बोल्ड डांस कर फैंस के दिलों को लूटने में कामयाब रही। हालांकि इस दौरान Akshara Singh का डांस देखने के बाद फैंस को पवन सिंह की याद आ गई और लोग इस पर मजे लेने लगे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अक्षरा सिंह की नजाकत देख आप भी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएंगे। आइए देखते हैं यह वीडियो जिसने फैंस को दीवाना बना दिया है।

कंबल सॉन्ग पर थिरकती दिखी Akshara Singh तो लोगों को आई Pawan Singh की याद

कंबल सॉन्ग पर अपनी नजाकत भरे अंदाज से अक्षरा सिंह लोगों को घायल कर रही है और इस दौरान उनकी नजाकत और खूबसूरती देखने लायक है। Kambal Song पर वह जबरदस्त एक्सप्रेशन दे रही है जिसे देख किसी का भी हाल बेहाल हो जाए। ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग स्कर्ट में एक से बढ़कर एक नजाकत और अदाएं दिखा कर Akshara Singh फैंस के बीच हलचल मचाने में कामयाब हुई। यही वजह है कि कुछ ही सेकंड के इस वीडियो में अक्षरा की खूबसूरती और एक्सप्रेशन देख फैंस का बुरा हाल है।

Akshara Singh को देख Pawan Singh को लेकर क्या कह रहे लोग

इंस्टाग्राम चैनल से शेयर कर अक्षरा सिंह फायर लगाती हुई नजर आई और इस वीडियो को अब तक 71000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। वहीं इस रील्स पर फैंस प्यार लुटाने में पीछे नहीं है और 9 लाख से ज्यादा व्यूज भी मिले हैं। इस सब पर भारी पड़ा Akshara Singh के फैंस का कमेंट जिसमें लोग पवन सिंह को याद करते दिखे हैं।

यह सच है कि Pawan Singh और अक्षरा सिंह का नाम एक साथ जब भी लिया जाता है तो उनके फैंस खुशी से पागल हो जाते हैं। दोनों की जोड़ी हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रही है। लंबे समय से पवन सिंह और Akshara Singh एक साथ काम न किए हो लेकिन उनके फैन हमेशा उन्हें एक साथ देखने के लिए इंतजार करते हैं। किसी समय में दोनों के अफेयर्स की खबरें खूब चर्चा में रही थी।

Exit mobile version