Akshay Kumar: जॉली एलएलबी 3 एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी के बीच एक बार फिर भिड़ंत का वीडियो सामने आ रहा है लेकिन इस बार आखिर क्यों दोनों की बहस हुई है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर आपको खुद बखुद समझ में आ जाएगा कि आखिर Jolly LLB 3 Trailer को लेकर आखिर क्यों Akshay Kumar और Arshad Warsi आमने-सामने आ गए हैं। जहां कमाल का कानपुर जॉली मिश्रा के जबरदस्त अपील के साथ इस वीडियो को जारी किया गया है जिसे फैंस खूब प्यार दे रहे हैं और अक्षय कुमार के चाहने वाले खुशी से क्रेज़ी दिखे हैं।
Akshay Kumar संग तीन पांच करते दिखे अरशद वारसी
जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर को लेकर अक्षय कुमार कहते नजर आते हैं, “माई लॉर्ड लड्डू, बदनाम कुल्फी, सब्जी, सुल्तानी दाल, मट्ठा, चाट इमरती…” इससे आगे भी कुछ बोलने वाले होते हैं। इतने में Arshad Warsi कहते हैं क्या हुआ मिश्रा जी वकालत छोड़कर क्या ठेला लगा रहे हो लगा लो सही है। ऐसे में Akshay Kumar कहते हैं, “खैर इनका स्वाद चखना है आपको कानपुर ही आना होगा और कानपुर आने का इससे बढ़िया क्या बहाना हो सकता है जी कि जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर लॉन्च कानपुर में हो रहा है और महाराज मेरे मामा जी की लेदर की दुकान है वहां 20% एक्स्ट्रा डिस्काउंट दिलवाऊंगा आपको और आपकी भाभी को मेरी भाभी सॉरी। अब ऐसे कमाल और अनोखे आइटम सिर्फ कानपुर में ही बनते हैं।”
कहां रिलीज करेंगे अक्षय कुमार Jolly LLB 3 Trailer
ऐसे में अरशद वारसी कहते हैं, “यह बिल्कुल सही कहा ऐसे कमाल और अनोखे आइटम सिर्फ कानपुर में ही बनते हैं।” जिस पर Akshay Kumar कहते हैं अबे आइटम किसको बोला बे तो Arshad Warsi कहते हैं आईटम कह लो अनोखा का लो अजीब विचित्र अद्भुत। इसके बाद अक्षय कुमार कानपुर की जिद करते हैं तो अरशद वारसी मेरठ जिस पर मी लॉर्ड का डिसीजन आता है कि “चुप रहो तुम लोग अगर इनको मैं थोड़ी देर और सुना तो इस हथौड़े का गलत इस्तेमाल कर बैठूंगा इसलिए इस बार आप डिसाइड करके बताइए कहां होना चाहिए ट्रेलर लॉन्च कानपुर या मेरठ।” अब आखिर कानपुर या मेरठ कहां जॉली एलएलबी 3 ट्रेलर लॉन्च होता है यह जनता के हाथ में है।
जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है इसके डायरेक्टर सुभाष कपूर है।