Akshay Kumar: अक्षय कुमार हाल ही में जॉली एलएलबी 3 में नजर आए जहां इस फिल्म को लोगों से काफी प्यार मिल रहा है। इस सब के बीच एक इवेंट में शिरकत करने वाले एक्टर ने अपनी बेटी के साथ अप्रिय घटना को लेकर लोगों को संदेश देते हुए नजर आए। इसके साथ ही पेरेंट्स को मोटिवेट करते हुए दिखे कि आखिर क्यों ऑनलाइन वीडियो गेम खेलना बच्चों की जिंदगी के लिए खतरे की घंटी है। जॉली एलएलबी 3 एक्टर ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनविस से एक खास अपील की है।
अक्षय कुमार ने बेटी की कहानी सुनाकर साइबर क्राइम को लेकर लोगों को किया आगाह
अक्षय कुमार इस दौरान कहते हैं कि “मैं छोटा सा वाक्या आप लोगों को सुनाना चाहता हूं जो मेरे घर पर कुछ महीने पहले घटी थी। मेरी बेटी एक वीडियो गेम खेल रही थी। कुछ वीडियो गेम्स होते हैं जो आप किसी अंजान के साथ खेलते हैं। कभी-कभी वहां से मैसेज आता है थैंक यू, फैंटास्टिक और ऐसे में ही मेरी बेटी के पास मैसेज आता है आप पुरुष हैं या महिला। जब उसने महिला में जवाब दिया तो सामने से मैसेज भेजा गया, “क्या आप मुझे अपनी न्यूड तस्वीर भेज सकती हैं।”
आखिर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के सीएम से क्या कहा
अक्षय कुमार आगे कहते हैं कि वह मेरी बेटी थी उसने पूरी चीजें बंद की और मेरी पत्नी को जाकर बताया। इस तरह चीज शुरू होती है यह भी साइबर क्राइम का एक हिस्सा है। इस वाक्ये को बताते हुए जॉली एलएलबी 3 एक्टर वहां मौजूद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनविस से कहते हैं कि मैं मुख्यमंत्री से अनुरोध करूंगा कि हमारे महाराष्ट्र राज्य में सातवीं, आठवीं, नौवीं और दसवीं कक्षा में हर हफ्ते साइबर पीरियड होना चाहिए जहां बच्चों को उसके बारे में समझाया जाए। अक्षय कुमार ने आगे कहा कि आप सभी जानते हैं कि यह अपराध सड़क पर होने वाले अपराध से भी बड़ा होता जा रहा है और इसे रोकना बेहद जरूरी है।
अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें तो वह हाल ही में अरशद वारसी के साथ जॉली एलएलबी 3 में नजर आए थे। वहीं एक्टर अक्सर समाज को संदेश देने में पीछे नहीं रहते है। ट्विंकल खन्ना से शादी के बाद अक्षय के दो बच्चे हैं आरव कुमार और नितारा जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं।