Akshay Kumar: बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार की बात करें तो अपनी फिल्मों की वजह से वह लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इस सब के बीच उनका एक Video Viral हो रहा है जिसे कथित तौर पर लंदन का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो को देखने के बाद यह जाहिर तौर पर नजर आ रहा है कि वह काफी गुस्से में हैं। फैन जो उन्हें रिकॉर्ड करने की कोशिश कर रहा था उस पर एक्टर भड़के हुए नजर आते हैं लेकिन Video के अंत में Akshay Kumar उस फैन के साथ सेल्फी क्लिक करवाते हुए दिखते हैं। आइए देखते हैं क्या है वायरल वीडियो।
वीडियो में अक्षय कुमार ने गुस्से में किया कुछ ऐसा
आप देख सकते हैं कि ब्लैक टी-शर्ट और ब्लैक शॉर्ट के साथ कैप को स्टाइल कर रहे Akshay Kumar सड़क पर घूम रहे होते हैं तभी उनकी नजर एक फैन पर जाती है जो उन्हें चुपके से रिकॉर्ड कर रहा होता है। ऐसे में अक्षय कुमार तेजी से अपने उस फैन के पास पहुंचते हैं और उसके हाथ से मोबाइल छीन लेते हैं। अक्षय से इस Video को फैन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “जिस तरह से उन्होंने मेरा मोबाइल छीनने की कोशिश की वह अद्भुत अनुभव था जब उन्होंने गुस्से में मुझे छुआ।”
Akshay Kumar के इस रवैये पर सपोर्ट में आए फैंस

सिरफिरे फैन के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को देख अक्षय कुमार के फैंस हैरान रह गए। Akshay Kumar के साथ Video के अंत में फैन पोज देते हुए भी नजर आ रहा है। जहां एक यूजर ने कहा भाई गुस्सा क्यों हुआ वह तो इस पर फैन ने जवाब दिया लोग बिना मतलब के रिकॉर्ड कर रहे हैं इसलिए भाई। एक ने कहा तो पर्सनल स्पेस नाम की कोई चीज होती है भाई अक्षय कुमार है तो क्या उसके घर में घुस जाएगा। एक यूजर ने कहा जब कोई मूवी आने वाली होती है तब इनका रवैया अलग होता है।
फिलहाल Akshay Kumar का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा में है और इस पर यूजर्स अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।