Home Viral खबर Mirzapur Viral Video: वर्दीधारी जवान को गिरा-गिराकर पीटते रहे कांवड़िए और वीडियो...

Mirzapur Viral Video: वर्दीधारी जवान को गिरा-गिराकर पीटते रहे कांवड़िए और वीडियो बनाती रही भीड़, जानें पूरा मामला

Mirzapur Viral Video: सोशल मीडिया पर CRPF जवान की बेरहमी से कांवड़ियों के द्वारा पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। इस घटना पर पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

Mirzapur Viral Video
Mirzapur Viral Video: Picture Credit: Sachin Gupta x

Mirzapur Viral Video: जब से सावन शुरु हुए हैं, तब से कांवड़ियों के द्वारा मारपीट के वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर आए दिन आ रहे हैं। इन्हें देखने के बाद यूजर्स सवाल भी उठाते है और पुलिस एक्शन भी लेती है। ऐसा ही ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से आया है। यहां पर वर्दीधारी CRPF जवान को कांवड़ियों के द्वारा रेलवे स्टेशन पर पीटा गया है। जब कांवड़िए जवान पर लाते बरसा रहे थे तो वहां पर मौजूद भीड़ बचाने की जगह वीडियो बना रही थी। इस मामले पर अब पुलिस ने एक्शन ले लिया है।

कांवड़ियों ने सेना के जवान को पीटा

UttarPradesh.ORG News ने अपने एक्स हैंडल से वीडियो को पोस्ट किया है। इसके साथ ही कैप्शन में जानकारी देते हुए लिखा है कि, “मिर्जापुर: रेलवे स्टेशन पर एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां कांवड़ियों ने एक फौजी की पिटाई कर दी। घटना के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।”

Watch Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक फौजी पर कावड़ियों का झुंड काफी बेरहमी से टूटा हुआ है। वो उसे गिर-गिराकर मार रहे हैं। इस दौरान जवान पर लाते भी बरसाई जा रही हैं। जब ये घटना हो रही थी तो किसी ने भी इस मामले को रोकने की कोशिश नहीं की है, बल्कि भीड़ खड़े होकर वीडियो बना रही है। ये घटना शनिवार यानी की आज की है। प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर कांवड़ियों के द्वारा फौजी को पीटा गया है।

Mirzapur Viral Video पुलिस ने लिया एक्शन

इस मिर्जापुर वायरल वीडियो को एक्स पर 5700 से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इसके साथ ही रेलवे की तरफ से भी रिएक्शन दिया गया है। RailwaySeva ने अपने पोस्ट पर लिखा , “संबंधित अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है।” दैनिक भास्कर में छपी खबर के अनुसार, पुलिस ने 7 कावड़ियों को पकड़ा है। आरपीएफ थाना प्रभारी चमन सिंह तोमर के अनुसार, “आरोपियों को कानूनी कार्रवाई के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। घटना के बाद जवान ट्रेन पकड़कर रवाना हो गया।”

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो /पोस्ट पर आधारित है। डीएनपी इंडिया हिन्दी/लेखक किसी भी प्रकार के दावे और सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

Exit mobile version