मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होममनोरंजनAkshaye khanna को सफेद आंख और बड़ी दाढ़ी के साथ जुड़ा में...

Akshaye khanna को सफेद आंख और बड़ी दाढ़ी के साथ जुड़ा में देख कांपे फैंस, छावा के बाद महाकाली लुक ने मचाया कोहराम

Date:

Related stories

Akshaye Khanna: विक्की कौशल की छावा में औरंगजेब के किरदार में अक्षय खन्ना लोगों के बीच काफी सुर्खियों में रहे थे लेकिन इस सबके बीच महाकाली से उनके खतरनाक लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। फर्स्ट पोस्ट को देख लोग एक बार फिर हैरान हो गए हैं। निश्चित तौर पर अक्षय खंड का यह रौद्र अवतार आपके पहले कभी नहीं देखा होगा और फैंस के बीच महाकाली का असुरगुरु शुक्राचार्य का यह अवतार सुर्खियों में है। छावा में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था और अब ऐसे में महाकाली से अक्षय खन्ना को देखने के बाद लोग क्रेजी हो गए हैं।

देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला

प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्मित महाकाली का निर्देशन पूजा कोल्लूरु ने किया है। महाकाली को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन अक्षय खन्ना के लुक को शेयर करते हुए लिखा गया, “देवताओं की छाया में विद्रोह की सबसे प्रखर ज्वाला उठी। प्रस्तुत है रहस्यमय अक्षय खन्ना महाकाली के शाश्वत असुर गुरु शुक्राचार्य के रूप में।” शुक्राचार्य असुरों के दुर्जय गुरु थे।

Akshaye khanna के इस खतरनाक लुक को देख हिल गए फैंस

हालांकि महाकाली को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है लेकिन अक्षय खन्ना के इस लुक को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि शुक्राचार्य का चरित्र वैदिक ज्योतिष से जुड़ा हुआ है जो शुक्र का प्रतिनिधित्व करते थे। ऐसे में यह फिल्म खगोल विज्ञान की कहानी के साथ मिश्रित हो सकती है तो एक ने कहा छावा में औरंगजेब के रूप में पसंद की गई भूमिका के बाद महाकाली में देखने के लिए लोग एक्साइटेड हो गए हैं। यूजर्स उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कहा अक्षय खन्ना एरा वापस आ गया है तो एक ने कहा इंटेंस तो वहीं कुछ लोग इसे कल्कि 2898 AD से अमिताभ बच्चन का कॉपी बता रहे हैं।

अक्षय खन्ना के बालों को क्या हुआ

अक्षय खन्ना से 20 साल की उम्र में ही अपने मालिक के झरने की वजह से परेशान हो गए थे और उसने उन्हें न से मेंटली बल्कि प्रोफेशनली भी प्रभावित किया।

क्यों अक्षय खन्ना की शादीशुदा जिंदगी सुर्खियों में

इसके अलावा अक्षय खन्ना अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियों में रहते थे क्योंकि उनका मानना है कि शादी के बाद आप अपनी जिंदगी अपने मुताबिक नहीं जी पाते हैं। किसी समय में करिश्मा कपूर और अक्षय खन्ना की सगाई होने वाली थी लेकिन रिपोर्ट में कहा जाता है की एक्ट्रेस की मां बबीता कपूर को यह रिश्ता पसंद नहीं आया था। उस समय करिश्मा अपने करियर के पीक पर थी। आखिरी बार अक्षय खन्ना ने छावा में धमाल मचाया था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories