Alia Bhatt: शरवरी वाघ और आलिया भट्ट स्पाई यूनिवर्स की फिल्म अल्फा को लेकर अनाउंसमेंट के बाद से चर्चा में है जहां फिल्म की शूटिंग से लेकर स्टारकास्ट को लेकर एक के बाद एक अपडेट में लोगों को तोहफा देने का काम किया। इस सब के बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म की रिलीज तारीख को टाल दी गई है जहां पहले यह क्रिसमस 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली थी। अब इसे 2026 में रिलीज की जाएगी। तरण आदर्श ने इस बारे में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज तारीख बताई है। ऐसे में आलिया भट्ट की तरफ से इक्कीस का रास्ता साफ हो गया है।
कब रिलीज होगी Alia Bhatt की अल्फा
आलिया भट्ट शरवरी वाघ की वाईआरएफ फिल्म अल्फा अब अगले साल रिलीज होगी। इस स्पाई यूनिवर्स की पहली फीमेल लीड फिल्म अल्फा की रिलीज तारीख 17 अप्रैल 2026 बताई जा रही है। पहले यह 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब नई रिलीज तारीख को जानकर यूजर्स दंग रह गए क्योंकि करीब 4 महीने का इंतजार और करना पड़ेगा।
आलिया भट्ट की फिल्म को लेकर क्यों हुई देरी
इसके साथ ही तरह आदर्श ने आलिया भट्ट की अल्फा को लेकर यह भी कहा है कि पोस्ट प्रोडक्शन टीम को वीएफएक्स को पूरा करने के लिए और समय की जरूरत है जिसकी वजह से रिलीज तारीख में बदलाव किया गया है। इस फिल्म को लेकर कोई भी लापरवाही की उम्मीद नहीं करते हैं और ऐसे में हर छोटी सी छोटी चीजों का ध्यान दिया जा रहा है।
इक्कीस को क्या मिला आलिया भट्ट से ग्रीन सिग्नल
बता दे कि पहले आलिया भट्ट की फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी जहां अगस्त्य नंदा की इक्कीस इसी दिन दस्तक देने वाली है ऐसे में दोनों की भिड़ंत हो सकती थी लेकिन अब अल्फा की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल गया है। हालांकि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ से तकरार हो सकती है।






