Alia Bhatt: आलिया भट्ट ने लोगों से प्राइवेसी की अपील की थी क्योंकि उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही थी। इस सब के बीच पायल रोहतगी ने Alia Bhatt के द्वारा दी गई टिप्पणी पर कुछ ऐसा लिखा जिसकी वजह से वह विवादों में आ गई है। इस बात की जानकारी देते हुए रेडिट यूज़र ने कहा कि Payal Rohatgi की टिप्पणी को देखकर मैं पूरी तरह से हैरान हूं। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरी खबर जिसकी वजह से पायल सुर्खियों में आ गई है और उन्होंने ऐसा क्या कहा जो विवादों की वजह बन गई है।
पायल रोहतगी ने पढ़ाया आलिया भट्ट को निजता का पाठ
दरअसल Payal Rohatgi ने लिखा, ” यह प्राइवेसी के हनन में नहीं आता, आपके पति या किसी और मर्द के साथ आपका यौन संबंध प्राइवेसी में आता है। Alia Bhatt आपने घर की लोकेशन शेयर करना निजता का हनन नहीं है उम्मीद है आपको सामान्य ज्ञान होगा। इनफ्लुएंसर सड़कों पर सार्वजनिक रूप से वीडियो बनाते हैं और बैकग्राउंड में घर होते हैं। जितना हो सके अपने लिए सुरक्षा और कैमरे लगवा लीजिए लेकिन कृपया समझदारी से काम लीजिए यह इतिहास नहीं बल्कि सामान्य ज्ञान है।”
आलिया भट्ट के सपोर्ट में रेडिट यूजर
रेडिट यूजर ने पायल रोहतगी के इस पोस्ट को देखकर लिखा ,”दोस्तों मुझे जज मत करना लेकिन मैं अभी Payal Rohatgi की इंस्टाग्राम स्टोरी देखा और उन्होंने आलिया की प्राइवेसी वाली पोस्ट पर यह लिखा है। मैं सच में हैरान और पूरी तरह से हक्का-बक्का हूं अब यह मजाकिया भी नहीं रहा।”
क्या कहा था Alia Bhatt ने निजता पर
आलिया भट्ट ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट लिखा था और इस दौरान उन्होंने प्राइवेसी की डिमांड की थी। दरअसल उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की फोटो सोशल मीडिया पर जब वायरल हुई तो उन्होंने इसे मीडिया से हटाने की अपील की। उन्होंने कहा, “मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में जगह की कमी और कभी-कभी किसी की खिड़की से दूसरे का घर दिखता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि किसी के निजी घर की वीडियो बनाकर उसे इंटरनेट पर डालने का हक है। हमारा घर जो अभी बन ही रहा है उसकी वीडियो हमारी जानकारी के बिना शूट किए गए और उसे इंटरनेट पर शेयर किया गया। यह प्राइवेसी का उल्लंघन है। जरा सोचिए अगर आपके घर के वीडियो को कोई बिना पूछे इंटरनेट पर डाल दे तो आपको कैसा लगेगा इस तरह की वीडियो को ना शेयर करे।”
आलिया भट्ट द्वारा किए गए निवेदन को पायल ने जिस तरह से ट्विस्ट किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया अब वह विवादों की नई वजह बन गई है।