रविवार, सितम्बर 28, 2025
होममनोरंजनAlice in Borderland Season 3: नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान को टक्कर देने...

Alice in Borderland Season 3: नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान को टक्कर देने आई 6 घंटे की सीरीज, मास्टरपीस बताकर इंटरनेट यूजर्स ने जाहिर की बेकरारी

Date:

Related stories

Alice in Borderland Season 3: लंबे इंतजार के बाद एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है और इसका इंतजार कर रहे यूजर्स को तोहफा मिल गया है। पहले ही शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर 1 नंबर पर ट्रेंड कर रही है। अब ऐसे में एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 रिलीज होने से क्या द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा। चूंकि एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है और इसका भी एक अलग खुमार दर्शकों के बीच देखा जा रहा है। नेटफ्लिक्स पर इसे देखने के लिए लोगों का क्रेज दिमाग हिला देने के लिए काफी है।

Alice in Borderland Season 3 के 6 एपिसोड किए गए जारी

जहां तक बात करें एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 की तो इसके 6 एपिसोड जारी कर दिए गए हैं। जहां रियल वर्ल्ड में उसागी (ताओ त्सुचिया) और अरिसु (केन्तो यामाजाकी) की वापसी हो चुकी है। अब इसकी कहानी कैसे जोकर कार्ड पर फिर से अटक जाती है इसे जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को स्ट्रीम करने की जरूरत पड़ेगी। 6 एपिसोड में कहानी को समेटने की कोशिश की गई है जो लगभग 1 घंटे से ज्यादा की है। निश्चित तौर पर इसे देखने के लिए आपको 6 घंटे की जरूरत पड़ने वाली है क्योंकि अगर आप एक बार बैठते हैं तो पूरे देखे बिना उठ नहीं पाएंगे।

नेटफ्लिक्स पर एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 को लेकर लोगों का क्रेज

वहीं एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 को मास्टरपीस बताते हुए यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसे परफेक्ट बताया जा रहा है जिसमें मिस्ट्री, टेंशन और इमोशनल तड़का है जिसने इस सीरीज को आकर्षक बनाया है। लेखन से लेकर स्टार कास्ट हर चीज पर बारीकी से ध्यान दिया गया है और इसका अंत आपको काफी जबरदस्त लगने वाला है। इस बार गेम एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 में और भी दमदार है। इसका अंत आपको एक्साइटेड कर देगा। एलिस इन बॉर्डरलैंड सीजन 3 को आप नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories